बिहार में असली सियासी रस्साकशी तो सीएम नीतीश कुमार के वोट बैंक की है?

बिहार में असली सियासी रस्साकशी तो सीएम नीतीश कुमार के वोट बैंक की है?

प्रेषित समय :21:19:06 PM / Sat, Mar 4th, 2023

अभिमनोज. तमाम राजनीतिक विसंगतियों के बावजूद बिहार में बीजेपी सीएम नीतीश कुमार के पीछे लंबे समय तक इसलिए खड़ी रही कि उसकी नजर नीतीश कुमार के वाटबैंक पर अटकी थी?
लेकिन.... अब बीजेपी की बेचैनी बढ़ती जा रही है, क्योंकि एक ओर तो तेजस्वी यादव राजनीतिक तौर पर मजबूत होते जा रहे हैं और दूसरी ओर नीतीश कुमार पूरी तरह से तेजस्वी यादव के साथ खड़े हैं!
वोटों के नजरिए से देखें तो महागठबंधन के पास करीब पचास प्रतिशत वोट हैं, जबकि बीजेपी के पास इसके आधे भी नहीं हैं?
यही वजह है कि बीजेपी अब जेडीयू के महत्वाकांक्षी नेताओं पर फोकस है और उन्हें अपने साथ लेने के लिए पूरी ताकत लगा रही है!
खबर है कि पूर्व सांसद मीना सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है और इसका ऐलान करते हुए कहा कि- नीतीश कुमार से वह अलग नहीं होना चाहती थीं, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने जंगलराज के युवराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है, बिहार की जनता डर गई है, पुराने दौर की वापसी दिख रही है, जेडीयू के साथ मेरा रहना नाइंसाफी होता?
यह बात अलग है कि वे तब भी जेडीयू के साथ थी जब 2015 में बिहार में महागठबंधन बना और बिहार में सरकार बनी!
इसी तरह उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेता भी जेडीयू छोड़ कर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी के साथ खड़े हैं, लेकिन नीतीश कुमार के बगैर बीजेपी के लिए 2024 में बिहार साधना बहुत मुश्किल है?
सियासी सयानों का मानना है कि यदि बीजेपी 2024 से पहले बिहार का सियासी समीकरण नहीं साध पाई, तो.... बीजेपी का एकल बहुमत तो बिहार ही खत्म कर देंगा!

तेल-पानी संगम से मुक्ति! नीतीश कुमार सही पाले में आ गए हैं, अब नहीं जाएंगे बीजेपी के साथ?
बिहार में होना-जाना कुछ नहीं है, लिहाजा.... दिलचस्प बयानबाजी का मजा लें?
काहे धमाल मचा रहा है.. #चौकीदार_ही_चोर_है ? कोई लाख करे चतुराई, करम का लेख मिटे ना रे भाई!
फर्जी सर्वे के दम पर 2024 में बनेगी केंद्र में मोदी सरकार? जबकि.. बिखर रहा है मोदी का एकछत्र साम्राज्य!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार के हाजीपुर में पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, हुआ करोड़ों का नुकसान

बिहार सरकार ने बंद किए पटना हाईकोर्ट के सात जजों के जीपीएफ अकाउंट, सीजेआई की कोर्ट में पहुंचा मामला

Railway News : रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति व्हाया जबलपुर के मध्य दो-दो ट्रिप चलेगी होली स्पेशल ट्रेन (जबलपुर हेडलाइन, एमपी हेडलाइन, बिहार हेडलाइन, फ्रंट हेडलाइन, रेल इंफो)

बिहार के इस बाहुबली नेता की शाही शादी: 25 क्विंटल मटन-15 क्विंटल चिकन और 3 लाख रसगुल्ले

बिहार के औरंगाबाद में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, चार की मौत

बिहार के गोपालगंज में साइकिल सवारों पर पलटा पिकअप वाहन, हादसे में चार लोगों की मौत

Leave a Reply