जबलपुर: त्यौहार के पहले सक्रिय खाद्य विभाग, दुकानों पर दी दबिश..!

जबलपुर: त्यौहार के पहले सक्रिय खाद्य विभाग, दुकानों पर दी दबिश..!

प्रेषित समय :21:34:11 PM / Wed, Mar 1st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में होली के त्यौहार के पहले खाद्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया है. अधिकारियों की टीम ने शहर की कई दुकानों पर दबिश दी. जहां से जांच के लिए सेम्पल लिए गए है जो भोपाल में परीक्षण के लिए भेजे जाएगें.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के अनुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम  ने शुभम डेयरी विजय नगर से कलाकंद, दूध, दीनदयाल चौराहा स्थित केसरी मिष्ठान भंडार से नमकीन, शाही ठाठ, विजय नगर से मावा मिठाई व मैदा, मदन महल स्थित राजस्थान मिष्ठान भंडार से मलाई पेड़ा, खोवा मंडी स्थित मावा विक्रेता शिखर चंद जैन से खोवा व राजेंद्र जैन से खोवा, वैभव जैन से खोवा, राजा रसगुल्ला मिलौनीगंज से खोवा पेड़ा के  नमूना जांच हेतु लिए गए,  सभी नमूनों को परीक्षण हेतु  खाद्य प्रयोगशाला  भेजा जा रहा है . कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, माधुरी मिश्रा, सारिका दीक्षित एवं  विनोद धुर्वे शामिल रहे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, शहर के अन्य प्रतिष्ठानों से भी खोवा, मिठाई सहित अन्य मिष्ठानों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाएगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पत्नी को ठेला में लिटाकर इलाज कराने पहुंचा पति, जबलपुर के मेडिकल में भरती कराया गया

जबलपुर में रात दस बजे के बाद साउंड बाक्स पर प्रतिबंध..!

Rail News: जबलपुर से दानापुर तथा रानी कमलापति से रीवा के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

जबलपुर से भागे बच्चे इंदौर-विदिशा में मिले, परिजनों के डांटने पर घर से भागे..!

Railway News: जबलपुर-इंदौर के बीच अगले माह से चलेगी वंदे भारत, यह रहेगा संभावित रूट और टाइमिंग

Leave a Reply