शनिदेव की राहु पर दृष्टि और नक्षत्र में भ्रमण,वैश्विक राजनीति, समाज मे बदलाव

शनिदेव की राहु पर दृष्टि और नक्षत्र में भ्रमण,वैश्विक राजनीति, समाज मे बदलाव

प्रेषित समय :19:16:09 PM / Fri, Mar 10th, 2023

जब भी शनिदेव किसी भी राशि या नक्षत्र में बदलाव करते है उस राशि से जुड़े ,व्यापार,वस्तु,समाज आदि मे काफी बदलाव देखने को मिलते है, शनिदेव समाज के कारक होते है,लोकतंत्र पर इनका विशेष प्रभाव होता है.

*कोरोना काल में शनि देव चंद्र राशि कर्क पर दृष्टि डाल रहे थे, साथ ही चंद्र के नछत्र से भ्रमण कर रहे थे, फल स्वरूप कोरोना महामारी ने मौत का तांडव मचाया था, इसलिए विश्व स्तर की गतिविधियों पर शनिदेव का भ्रमण काफी महत्व रखता है.

*14 मार्च से 27 जून 2023 का समय -14 मार्च से 2023 से शनिदेव कुंभ राशि मे राहु के नक्षत्र मे भ्रमण करेंगे, इस समय राहु महाराज पर शनि की नीच दृष्टि भी होगी,राहु देव इस समय केतु देव के नक्षत्र मे भ्रमण कर रहे होंगे और केतु देव उस समय राहु देव के नछत्र से भ्रमण करेंगे, केतु महाराज इस अवधि मे शनि की उच्च राशि मे और गुरु ग्रह की दृष्टि मे रहेंगे वही राहु महाराज शनि देव की नीच राशि मे रहेंगे और उनकी खतरनाक दृष्टि में रहेंगे, यह दृष्टि संबंध विश्व स्तर मे बड़ा बदलाव लाएगा, यह समय 27 जून तक रहेगा.

*बुरी प्रवृति और खतरनाक लोगों पर नकेल कसी जाएगी.
*समाज को गलत दिशा में ले जाने वाले माफिया, राजनीतिज्ञ लोगों पर भी कानून और समाज का कोप झेलना पड़ेगा.
*विश्व स्तर में राजनीतिक विचारधारा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
*विश्व के बड़े खूंखार आतंकी,माफिया पर गाज गिरेगी.
*नशे के सौदागरों पर भी कार्यवाही होगी.
*शस्त्र उत्पादक देशों विशेषकर अमेरिका के लिए बुरा समय. 
*मेष राशि के सभी देशों के राजनीतिज्ञों के लिए अशुभ समय रहेगा.
*मेष राशि के देश किसी बड़े राजनीतिक विवाद में फंसेंगे.
*विश्व में नई आध्यात्मिक चेतना की लहर उठेगी.
*समाज में विश्व स्तर मे नया बदलाव देखने को मिलेगा.
*पश्चिमी देशों की राजनीति मे भारी उठापटक होगी, यहाँ बड़े राजनीतिक आंदोलन कई देशों की सत्ता पलट देंगे.
*औद्योगिक क्षेत्रों में भी यह समय काफी उठापटक का रहेगा.
*मजदूर वर्ग और नौकरी पेशा लोग बड़े आंदोलन करेंगे..

*पंडित चंद्रशेखर नेमा "हिमांशु"
  9893280184

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली में सिर्फ विंशोत्तरी दशा ही महत्वपूर्ण क्यों?

धन योग: कुंडली में मौजूद यह योग बना सकता है आपको रंक से राजा!

जन्म कुंडली के अनुसार सूर्य-बुध-शुक्र की युति

जन्म कुंडली में मंगल की अंतर्दशा का फल

जन्म कुंडली एवं चलित नाम राशि के अनुसार करें संक्रान्ति पर्व में दान

Leave a Reply