अहमदाबाद. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए. जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है.
तीसरे दिन का खेल खत्म
अहमदाबाद में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत का स्कोर 289/3 है. विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 191 रन पीछे है. जडेजा और कोहली के बीच 44 रन की साझेदारी हो चुकी है. ये दोनों मैच के चौथे दिन बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को बेहतर स्थिति में जाना चाहेंगे. भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर मैच के आखिरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को आउट करने की कोशिश करेगा.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरून ग्रीन ने 114 रन बनाकर अपनी टीम को 480 रन तक पहुंचाया. अंत में टॉड मर्फी ने उपयोगी 41 रन बनाए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट लेकर कंगारू टीम की पारी को समेटा. इसके जवाब में भारत ने भी शानदार शुरुआत की. रोहित 35 और पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए. विराट कोहली के अर्धशतक के चलते भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है और उसके सात विकेट बचे हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ स्टेडियम में बैठकर 9 मार्च को टेस्ट मैच देखेंगे पीएम मोदी
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हराया, सवा 2 दिन में खत्म हुआ मैच
सोना फिर लुढ़का, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये है लेटेस्ट रेट
Leave a Reply