आज 11 मार्च से आकाश मंडल में बड़ा परिवर्तन होने वाला है,शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि छोड़कर शनि की नीच राशि में जाने वाले है,जहा इन पर शनि की तीसरी दृस्टि भी रहेगी,शुक्र यहाँ राहु के साथ चांडाल योग भी बनाएंगे, यह दृस्टि संबध शुक्र ग्रह और शुक्र के प्रभाव में आने वाली वस्तुओ के लिए भी ठीक नहीं रहेगा, 11 मार्च से 11 अप्रेल तक ये स्थिति बनी रहेगी.
*स्त्री जगत से कुछ कष्ट प्रद घटनाये सुनने को मिलेगी
*वाहन से जुड़ी दुर्घटना के समाचार प्राप्त होंगे
*स्त्री जगत के प्रति अपराध की संख्या बढ़ेगी
*फिल्म और मिडिया जगत के लिए अशुभ समय
*मुस्लिम देशो के लिए समय ठीक नहीं
*पश्चिम देशों में महिला आंदोलन देखने को मिल सकते है.
*चांदी, शक़्कर, वाहन उद्योग में तेजी का योग.कपड़ा उद्योग , कपास आदि में तेजी देखने को मिलेगी.
*मेष,कर्क, सिंह राशि वालों को कर्म क्षेत्र में और प्रेम संबंधों में समन्वय बनाना होगा.
*धनु और मीन राशि के लिए शुभ समय, शत्रु और समस्या खत्म होगी.
*मेष*-इस राशि वालों को परिवार के और व्यापार के पार्टनर से बनाकर रखना चाहिए,संबंधों को सहजता से निभाए.
*वृषभ*-व्यय में वृद्धि होगी, जोश में होश खोना भारी पड़ सकता है.
*मिथुन*-आर्थिक लाभ के योग, आमदनी के स्रोत अच्छा लाभ देंगे.
*कर्क*-वाहन,भवन से जुड़े कार्यों में समय व्यतीत होगा.
*सिंह*-पर्यटन, पिकनिक आदि यात्रा हो सकती है,बाहरी क्षेत्रों में भी भ्रमण होगा.
*कन्या*-आर्थिक नुकसान का योग, सावधानी बरतें,निवेश सोच समझकर करें.
*तुला*-शुभ समय, वैवाहिक सम्बन्धो के योग बन सकतें है, प्रिय से मिलने के योग.
*वृश्चिक*-रोग, ऋण, शत्रु का योग,व्यय अधिकता का योग,वाहन,इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ी समस्या हो सकती है.
*धनु*-शत्रु समाप्त होंगे,रोग ऋण और समस्या समाप्त होगी.
*मकर*-कर्म क्षेत्र में ख़ास सफलता का योग,विवादित कार्यो में समय बीतेगा.
*कुम्भ*-धार्मिक यात्रा होगी,भाग्य से जुड़े कार्यो में लाभ का योग.
*मीन*-आर्थिक सफलता का योग,धन वृद्धि के योग,उत्तम खानपान का योग.
*पंडित हिमांशु नेमा*
9893280184
जन्म कुंडली में सिर्फ विंशोत्तरी दशा ही महत्वपूर्ण क्यों?
धन योग: कुंडली में मौजूद यह योग बना सकता है आपको रंक से राजा!
जन्म कुंडली के अनुसार सूर्य-बुध-शुक्र की युति
जन्म कुंडली में मंगल की अंतर्दशा का फल
जन्म कुंडली एवं चलित नाम राशि के अनुसार करें संक्रान्ति पर्व में दान
Leave a Reply