बेंगलुरू. कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मांड्या में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके प्यार का ऋण विकास के जरिए चुकाने की कोशिश के तहत यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि आपके प्यार को हम ब्याज सहित चुकाए और तेज विकास करके चुकाए. जिस परियोजना का आज शिलान्यास हुआ है, यह उसी का एक हिस्सा है.
पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में आज शुरू की जा रही अत्याधुनिक सड़क अवसंरचना परियोजनाएं पूरे राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी और आर्थिक विकास को मजबूत करेंगी. पीएम ने कहा कि आज मैसूरु-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का भी शिलान्यास हुआ, यह सभी प्रोजेक्ट विकास के रास्ते में एक नई दिशा देंगे. इसके लिए आप सभी को बेहद बधाई. पीएम मोदी ने कहा, भारत में जब भी इंफ्रास्ट्रक्चर के विजन से जुड़ी चर्चा होती है, तब दो महान विभूतियों का नाम हमेशा आगे रहता है. कृष्ण राजा वाडियार और सर एम विश्वेश्वरैया. ये दोनों महापुरुष इसी क्षेत्र ने भारत को दिए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे ही महान व्यक्तित्वों से प्रेरित होकर आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हो रहा है. आज भारतमाला और सागरमाला परियोजनाओं से कर्नाटक बदल रहा है. देश बदल रहा है.
इससे पहले रविवार को कर्नाटक पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने मांड्या में बड़ा रोड शो निकाला. इस दौरान उनपर फूलों की बारिश भी हुई. रोड डो के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मांड्या में पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री यहां करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मांड्या और हुबली-धारवाड़ में 16,000 करोड़ रुपए की लागत वाली प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे बेंगलुरु-मैसूरू एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरियाणा-कर्नाटक में इन्फ्लूएंजा H3N2 से संक्रमित दो मरीजों की मौत, डॉक्टरों ने जारी किया अलर्ट
एमपी सहित अनेक राज्यों में बारिश की संभावना, कर्नाटक, गोवा, कोंकण, सौराष्ट में चल सकती है लू
कर्नाटक में BJP MLA के घर से मिले 6 करोड़ नगद, कांग्रेस का प्रदर्शन कहा- यह भ्रष्टाचार का सबूत
कर्नाटक में भाजपा विधायक का अधिकारी बेटा 40 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
कर्नाटक : खुलेआम भिड़ गई राज्य की दो महिला IAS-IPS अधिकारी, सोशल मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप
Leave a Reply