भारत की झोली में आये दो ऑस्‍कर, बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग और डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट श्रेणी में जीता अवार्ड

भारत की झोली में आये दो ऑस्‍कर, बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग और डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट श्रेणी में जीता अवार्ड

प्रेषित समय :09:06:51 AM / Mon, Mar 13th, 2023

दिल्ली. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत के फिल्म मेकर एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटु-नाटु ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीत लिया है. ऑस्कर सेरेमनी में आरआरआर का नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली.

वहीं 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. इस डॉक्युमेंट्री को कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है.

द एलिफेंट व्हिस्परर्स 8 दिसम्बर 2022 को रिलीज हुई थी. 39 मिनट की यह इंडियन अमेरिकन शॉट डॉक्युमेंट्री फिल्म एक कपल और उनके बेबी एलिफेंट से बॉन्डिंग की कहानी है. इसे गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने निर्देशित किया है.

'द एलिफेंट व्हिस्परर्सÓ 8 दिसम्बर 2022 को रिलीज हुई थी. 39 मिनट की यह इंडियन अमेरिकन शॉट डॉक्युमेंट्री फिल्म एक कपल और उनके बेबी एलिफेंट से बॉन्डिंग की कहानी है. इसे गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने निर्देशित किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

साउथ एक्ट्रेस जैस्मिन मैरी जोसेफ ने इगो की वजह से गवाई कई फिल्में

चीन में बिना रिलीज हुए 10 करोड़ डॉलर कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी ‘पठान’

फिल्म पठान की बंपर कमाई का सिलसिला जारी, 12वें दिन भी किया तूफानी कलेक्शन

एडल्ट फिल्म बनाने लगी पुलिसवाली, तो फोर्स ने नौकरी से निकाला

लीक हुई सन्नी देओल की फिल्म गदर-2 की कहानी, बॉर्डर पर दिखेगी जंग

Leave a Reply