Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले में 21289 असाक्षर 400 से अधिक केंद्रों पर शामिल हुए नवभारत साक्षरता मूल्यांकन में

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले में 21289 असाक्षर 400 से अधिक केंद्रों पर शामिल हुए नवभारत साक्षरता मूल्यांकन में

प्रेषित समय :21:45:42 PM / Sun, Mar 19th, 2023

बांसवाड़ा. पन्द्रह वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरो को साक्षर बनाने के लिये सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये नवभारत साक्षरता अभियान के तहत जिले में चिन्हित लर्नर/असाक्षरो के लिये रविवार को हुए मूल्यांकन में ग्यारह ब्लाक में 21289 असाक्षरो ने मूल्यांकन कार्य में भाग लिया. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शम्भूलाल नायक ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉक के मूल्यांकन केन्द्रों पर जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार सभी व्यवस्था व तैयारियां पूर्ण की गई थी. नायक ने बताया कि साक्षरता निदेशालय द्वारा जिले को पहले 18400 असाक्षरो को चिन्हित करने का लक्ष्य दिया गया था जिसे फरवरी में बढ़ाकर 26000 कर दिया गया था.

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय एवं मूल्यांकन समन्वयक मावजी खांट ने बताया कि विभिन्न ब्लॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सम्पन्न मूल्यांकन में जिले से चिन्हित व पोर्टल पर प्रविष्टि असाक्षरो मे से पूर्व निर्धारित लक्ष्य के विपरीत 115% से अधिक एवं फरवरी माह में बढ़ाए गए लक्ष्य के विपरीत लगभग 82 प्रतिशत असाक्षरो ने मूल्यांकन कार्य में भाग लिया. इसमें तलवाडा ब्लाक से 1441, गढी ब्लॉक से 2644, अरथूना ब्लॉक से 1535, घाटोल ब्लॉक से 3341, बांसवाड़ा ब्लॉक से 2312, कुशलगढ़ ब्लॉक से 2330, सज्ज्नगढ ब्लॉक से 1643 , छोटी सरवन ब्लॉक से 1180, बागीदौरा ब्लॉक से 1625, गांगड़तलाई ब्लॉक से 1330 एवं आनंदपुरी ब्लॉक से 1908  असाक्षर मूल्यांकन में शामिल हुए.

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने बताया कि मूल्यांकन के तहत मूल्यांकन प्रश्न उत्तर पत्रावली की जांच कर इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में जिला साक्षरता कार्यालय को भेजी जानी हैं एवं प्रपत्र व पंजीकरण पत्रावली पीईईओ स्तर पर सुरक्षित रखी जायेगी. मूल्यांकन कार्य में भाग लेने वाले असाक्षरो की संख्यात्मक सूचना निर्धारित प्रारूप में सूचनाएं 20 मार्च तक ब्लॉक के माध्यम से जिला साक्षरता कार्यालय को भेजी जानी हैं.

जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार मूल्यांकन कार्य निरीक्षण दलों द्वारा जिले के विभिन्न ब्लॉक के मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. सीडीईओ शम्भूलाल नायक, सीबीईओ गढी महेन्द्र समाधिया, तलवाडा रघुनन्दन वर्मा, अरथूना रमेशचन्द्र पाटीदार, बागीदौरा गोपाल कृष्ण जोशी, समग्र शिक्षा सहायक निदेशक भरत पंड्या, कार्यवाहक सीबीईओ बांसवाड़ा डॉ. हितेश स्वर्णकार, धाटोल पारसमल उकावत, आनन्दपुरी मणिलाल पारगी, गांगड़तलाई धनजी डामोर, कुशलगढ सबू रावत, एसीबीईओ बांसवाड़ा नितिन त्रिवेदी, तलवाड़ा भूपेंद्र डिंडोर व संदीप त्रिवेदी, अरथूना मनोज शाह एवं जिला साक्षरता अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने जिले के विभिन्न ब्लॉक में मूल्यांकन केन्द्रो का निरीक्षण किया.

साक्षरता नियंत्रण कक्ष प्रभारी वीरेन्द्र ताबीयार ने बताया कि समस्त मूल्यांकन केन्द्रों के पीईईओ द्वारा मूल्यांकन की सुचारू व्यवस्था की गई एवं ब्लॉक समन्वयक दीपक शाह तलवाडा, मोतीलाल कटारा व अम्बालाल छोटी सरवन, संजय पाठक बांसवाड़ा, दिलीप  सिंह गढ़ी, महेंद्र सिंह व मोईनुद्दीन शेख बागीदौरा, लाखन सिंह व रामकुमार घाटोल, भूरालाल कुशलगढ, दीपक निनामा सज्जनगढ़, लक्ष्मणलाल भाभोर व कैलाश डामोर गांगड़तलाई, बाबुराम मसार व रविन्द्र भाभोर आनन्दपुरी एवं नानुराम चरपोटा अरथूना ने मूल्यांकन कार्य व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सम्पर्क व समन्वय कार्य किया.

मूल्यांकन में भाग लेने उत्साह से पहुचें - नवभारत साक्षरता मूल्यांकन कार्य में भाग लेने विभिन्न केन्द्रो पर लर्नर उत्साह के साथ पहुचें व मूल्यांकन में भाग लिया. कुशलकोट में लर्नर समूह मूल्यांकन में भाग लेने टैक्टर से पहुंचे और मूल्यांकन में भाग लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rajasthan News: बांसवाड़ा कलक्टर ने 170 बेड के हॉस्पिटल निर्माण और जमीन का मुआयना किया

राजस्थान के बांसवाड़ा में छात्रों से भरी बोलेरो गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, 2 बच्चों की मौत, दस घायल

Rajasthan News: बांसवाड़ा मेगा जॉब फेयर में 2214 का प्राथमिक रूप से चयन!

राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल: बांसवाड़ा ने टेनिस बॉल क्रिकेट में जीता कांस्य पदक!

राजस्थान के बांसवाड़ा में श्राद्ध कार्यक्रम में फूड प्वाइजनिंग से 125 बीमार, कई गंभीर

Leave a Reply