देश पर वही पार्टी राज करेगी, जो पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी, WCREU के नेतृत्व में निकली विशाल वाहन रैली में गूंजे नारे

देश पर वही पार्टी राज करेगी, जो पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी, WCREU के नेतृत्व में निकली विशाल वाहन रैली में गूंजे नारे

प्रेषित समय :19:10:16 PM / Tue, Mar 21st, 2023

कोटा. एनपीएस खत्म कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त मंच के आव्हान पर आज 21 मार्च को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के नेतृत्व में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में केंद्रीय, राज्य के कर्मचारियों के अलावा स्टूडेंट्स, आम लोगों ने भाग लिया और एक स्वर में एनपीएस हटाओ, ओपीएस लागू करो की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.

सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि एनपीएस खत्म कर पुरानी पेंशन लागू करने हेतु बने संयुक्त मंच द्वारा जारी कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज मंगलवार 21 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों पर विशाल रैली का आयोजन कर पुरानी पेंशन की मांग को आगे बढ़ाने के लिये आम जनता तक संदेश पहुंचाने का काम किया, जिसके तहत वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री एवं हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में आज उमरावमल पुरोहित सभागार के सामने से विशाल वाहन रैली प्रांरभ हुई, जो स्टेशन मुख्य बाजार से होते हुये खेडली फाटक, राजकीय महाविद्यालय, कारागार रोड़, नयापुरा, एमबीबीएस अस्पताल के सामने, कलेक्ट्रेट, भीमगंजमंडी मुख्य बाजार होते हुये रेलवे स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया पर आम सभा के रूप में परिवर्तित हुई.

रैली में बड़ी संख्या में यूनियन से जुड़े युवा एवं महिला रेलकर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग वाली टोपी तथा लाल झंडा लेकर दोपहिया वाहन पर चल रहे थे तथा अपनी मांग के समर्थन में जोरदार नारों का जयघोष कर रहे थे. रैली के मार्ग में कई स्थानों पर आम जनता ने भी रेलकर्मचारियों के स्वर में स्वर मिलाकर रैली का अभिनन्दन किया. स्टेशन सरर्कुलेटिंग एरिया में रैली के समापन पर यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार को समझ जाना चाहिये कि युवा रेलकर्मचारी को पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नहीं तथा 2024 के आमचुनावों में वो ही पार्टी राज करेगी, जो पुरानी पेंशन देने का वादा निभायेगी. अगर यह मांग समय रहते पूरी नहीं हुई तो यूनियन के नेतृत्व में रेल का चक्का भी जाम करना पड़ा तो कर्मचारी उसके लिये तैयार है.

रैली में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, जोनल उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मित्तल, सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, बी.एन.शर्मा, राजूलाल गूर्जर, मंडल उपाध्यक्ष अजय शर्मा, एन.के.जैन, दानिश खान, एम.एस.बग्गा, राजकुमार सरसिया, आई.डी.दुबे, दीपक राठौर, सुनील झा, जसप्रीत ठकराल, ज्ञान दिक्षित, अल्पना शुक्ला, ज्योति शर्मा, अनिता शर्मा, गौरव कश्यप, कमलेश मीणा, चेतराम मीणा, धर्मवीर, अशोक पुनिया, प्रशांत भारद्वाज, ललित साहू, गजेन्द्र, रमेश नायक, संजय चौहान, जयसिंह हाड़ा, राजेश चाहर, हरिप्रसाद मीणा, पवन नागर, विकास शर्मा, डी.क.ेत्यागी, प्रेम सिंह, देवीलाल जाट, गीता पेशवानी, सहित 2000 से अधिक दोपहिया वाहन सहित रेलकर्मचारी शामिल हुये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु WCREU के नेतृत्व में विशाल वाहन रैली कोटा में 21 मार्च को

कोटा रेलवे मंडल: स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में रेल कर्मचारियों के लिए कई कल्याणकारी निर्णय

WCREU के नेतृत्व में रनिंग स्टाफ का कोटा लॉबी पर ऐतिहासिक विशाल प्रदर्शन, प्रशासन की प्रताडऩा से त्रस्त हैं कर्मचारी

पूर्व अग्निवीरों को केंद्र का तोहफा, अब CISF में 10 प्रतिशत कोटा रिजर्व, उम्र सीमा में भी छूट

MP News: गढ़ाकोटा के पास कार-ट्रक में सीधी भिडंत, 5 घायल, सागर से कुंडलपुर जा रहा था परिवार

Leave a Reply