प्रदीप द्विवेदी. पल-पल इंडिया में 19 जून 2022 को बताया था- इस साल सतर्क रहना होगा, 2023 उत्तरार्ध से चमकेंगे सियासत के सितारे!
इसमें बताया था कि- कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी का समय बदल रहा है, इस साल 2022-23 उन्हें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष विरोधियों के षड्यंत्रों से बच कर रहना होगा, सतर्क रहना होगा, तो अगले साल 2023-24 से चमकेंगे सियासत के सितारे!
क्या 27 अप्रैल 2023 से राहुल गांधी के सियासी सितारे चमकेंगे?
यदि सियासत के सितारों पर भरोसा करें, तो.... 27 अप्रैल 2023 से राहुल गांधी के संघर्ष का दौर थमनेवाला है और सियासी सफलता की नई कहानी शुरू होगी, अलबत्ता उनकी भूमिका सत्ता के बजाए सियासी संत जैसी ज्यादा हो सकती है, उनकी प्रचलित कुंडली में सन्यास योग प्रबल है, उन्हें पद का मोह नहीं रहेगा!
दिवंगत ज्योर्तिविद पं. लक्ष्मीनारायण द्विवेदी कहते थे कि- दशा राज कराती है, राहुल गांधी की वृश्चिक के चंद्र की महादशा (29 अप्रैल 2013 - 29 अप्रैल 2023) ने उन्हें सियासी उतार-चढ़ाव और मानसिक तनाव दिया, लेकिन अब आ रही मंगल की महादशा उन्हें सियासी सेनापति की भूमिका में सफलता प्रदान कर सकती है, राहुल गांधी की कुण्डली में मंगल मिथुन राशि में स्थित है, जो उत्तम सन्यासी योग है, मंगल चौथे, ग्यारहवें घर का स्वामी होकर छठें घर में है, मंगल की दृष्टि नौवें, बारहवें, पहले घर पर है, तो गुरु, शनि, राहु की पूर्ण दृष्टि मंगल पर है, जिसके नतीजे में विरोधियों के लिए राहुल गांधी बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभरेंगे?
उधर, लोकसभा चुनाव से पहले करीब तेरह माह के लिए शनिवार, 22 अप्रैल 2023, 06ः12 बजे से मेष राशि में गुरु का गोचर हो रहा है, इस दौरान गुरु महाराज तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) नाम राशिवालों को सबसे ज्यादा फायदा देंगे, हालांकि अभी गुरु अस्त हैं और 27 अप्रैल 2023 को उदय होंगे, इसलिए लाभ का असर 27 अप्रैल 2023 से ही नजर आएगा.
वर्षफल पर नजर डालें तो 2022-23 राहुल गांधी के लिए अच्छा समय नहीं था, लेकिन 19 जून 2023 से शुरू हो रहा वर्षफल उनके लिए बेहतर संभावनाएं लेकर आ रहा है.
देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी का अच्छा समय कहां और कितनी कामयाबी दिलाता है?
राहुल गांधीः इस साल सतर्क रहना होगा, 2023 से चमकेंगे सियासत के सितारे!
https://palpalindia.com/2022/06/19/rashifal-Congress-Rahul-Gandhi-shine-from-2023-stars-of-politics-politics-news-in-hindi.html
ललित मोदी ने किया राहुल गांधी के पास विदेशी संपत्ति होने का दावा, कहा- कहो तो सबूत भेजूं
कर्नाटक में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, 5 अप्रैल को राहुल गांधीा का दौरा
SC में सुनवाई के पहले ही मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल, राहुल गांधी समर्थकों को भी जगी उम्मीद
Leave a Reply