कराची. पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार 31 मार्च को भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई. घटना एक फैक्ट्री के परिसर में हुई. यहां गरीबों के लिए रमजान के दौरान खाने का सामान और दूसरी चीजें बांटी जा रहीं थीं. मारे गए लोगों में 8 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन भगदड़ मचते ही भाग गई.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले एक हफ्ते में सरकार द्वारा बांटे जा रहे मुफ्त आटे को लेने के लिए भी भगदड़ की कुछ घटनाएं हुईं. इनमें भी 12 लोग मारे जा चुके हैं. इनमें भी तीन महिलाएं शामिल थीं.
बिजली का तार लोगों पर गिरा
चश्मदीदों ने बताया है कि फ्री राशन लेने के लिए बड़ी तादाद में लोग जुट गए थे. बांटे जाना वाला सामान कम था और भीड़ बहुत ज्यादा हो चुकी थी. इसलिए लोग जल्दी से जल्दी सामान लेना चाहते थे. इसी जद्दोजहद के दौरान भगदड़ मच गई. धक्का मुक्की के दौरान एक बिजली का तार टूटकर लोगों पर गिर गया. कुछ लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. कराची के अब्बासी हॉस्पिटल में 9 शव लाए जा चुके हैं. 29 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढऩे की आशंका है.
रमजान में हादसे
इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. दुनिया के तमाम देशों में मुस्लिम इबादत करने के साथ रोजे रख रहे हैं. पाकिस्तान में इन्हीं दिनों मुफ्त आटा हासिल करने के लिए भगदड़ मच रही है और इसमें अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है. पाकिस्तान के अकेले पंजाब प्रांत में ही मुफ्त आटा हासिल करने की जद्दोजहद में महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Gujarat: ओखा तट से पकड़ी गई पाकिस्तान से आई 427 करोड़ की 61 किलो ड्रग्स 6 ईरानी हिरासत में
UNHRC में भारत का करारा जवाब: धार्मिक अल्पसंख्यक पाकिस्तान में आजादी से नहीं रह सकता
पाकिस्तान क्रिकेट की भी इज्जत है, हमें भी भारत वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाना चाहिए, इस खिलाड़ी का बयान
पाकिस्तान सरकार ने समाचार चैनलों पर लगाया प्रतिबंध, नहीं कर सकेंगे आतंकवादी हमलों का कवरेज
आतंकवाद भारत-पाकिस्तान संबंधों का मूलभूत मुद्दा है, जिससे कोई बच नहीं सकता: एस जयशंकर
पाकिस्तान: क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट, 2 की मौत
Leave a Reply