दिल्ली से दुबई जा रहे विमान से टकराया पक्षी, एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित, दो घंटे बाद फिर से भरी उड़ान

दिल्ली से दुबई जा रहे विमान से टकराया पक्षी, एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित, दो घंटे बाद फिर से भरी उड़ान

प्रेषित समय :16:08:05 PM / Sat, Apr 1st, 2023

नई दिल्ली. दिल्ली में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दिल्ली से दुबई जा रहे फेडेक्स विमान से उड़ान के दौरान एक पक्षी टकरा गया. इसके बाद पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर दी गई. विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. हालांकि विमान को कितना नुकसान पहुंचा है? इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फेडेक्स के एक विमान (एफएक्स5279) ने सुबह 10.46 बजे दुबई जाने के लिए उड़ान भरी. तभी विमान से पक्षी टकरा गया. इसकी जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर दी गई. पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग की. इस घटना के करीब दो घंटे बाद 1:44 बजे विमान ने दोबारा उड़ान भरी.

एक महीने पहले गुजरात में विमान से टकराया था पक्षी

बीते 25 फरवरी को भी दिल्ली जैसी घटना गुजरात में हुई थी. सूरत से दिल्ली जाने वाले इंडिगो के एक विमान को उड़ान के दौरान पक्षी से टकरा जाने के बाद अहमदाबाद की ओर मोडऩा पड़ा था. विमान को अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से उतारा गया था. नंबर-2 इंजन में पंखे के ब्लेड क्षतिग्रस्त पाए गए थे.

जानिए कितना खतरनाक है पक्षी से विमान का टकराना?

अमूमन बर्ड हिटिंग के मामले विमान के उड़ान भरने या लैंडिंग के वक्त होती है. इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, देशभर में हर दिन औसतन 34 घटनाएं बर्ड हिटिंग की होती है. इनमें से 92 फीसदी मामलों में इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है, लेकिन विमान को काफी नुकसान पहुंचता है. इससे विमान में आग भी लग सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश, 9 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट

कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार : 1 दिन में दिल्ली में 214 तो महाराष्ट्र में 450 नए केस से हड़कंप

PM Modi ने किया दिल्ली BJP केंद्रीय कार्यालय का विस्तार, आवासीय परिसर, सभागार का शिलान्यास

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए जामिया हिंसा केस में शरजील इमाम सहित 9 आरोपियों पर आरोप तय करने के आदेश

मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता पहले वुमेन प्रीमियर लीग का खिताब

Leave a Reply