IPL 2023: मुंबई ने बेंगलुरु को दिया 172 का लक्ष्य, तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 84 रन

आईपीएल 2023: मुंबई ने बेंगलुरु को दिया 172 का लक्ष्य, तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 84 रन

प्रेषित समय :21:53:26 PM / Sun, Apr 2nd, 2023

बेंगलुरु. मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 5वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 172 रन का टारगेट दिया है. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए.

तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. उन्होंने अपने आईपीएल करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. तिलक ने तीसरा अर्धशतक जमाया है. निहाल वाधेरा ने 21 रन का योगदान दिया. इससे पहले, ईशान किशन 10, कैमरून ग्रीन 5, रोहित शर्मा 1 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हुए.

कर्ण शर्मा ने आरसीबी को दो विकेट दिलाए. सिराज, टफली, आकाशदीप, हर्षल और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला. पहले खेलने उतरी मुंबई का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. ओपनर रोहित शर्मा 1, ईशान किशन 10, कैमरून ग्रीन 5 और सूर्यकुमार 15 रन बनाकर आउट किए.

पावरप्ले में मुंबई ने गंवाए 3 विकेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही. टीम को तीसरे ही ओवर में ईशान किशन का विकेट गंवाना पड़ा. अगले ही ओवर में ग्रीन भी बोल्ड हो गए और पावरप्ले के आखिरी ओवर में टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी गंवा दिया. टीम 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 29 रन ही बना सकी.

जोफ्रा आर्चर की वापसी

मुंबई ने अपने 4 विदेशी प्लेयर्स में टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, कैमरून ग्रीन और जेसन बेहरडॉर्फ को रखा है. आर्चर इंजरी के कारण पिछले सीजन का हिस्सा नहीं हो सके थे. वे मुंबई की जर्सी में पहली बार खेलने उतरेंगे. इससे पहले वह राजस्थान टीम का हिस्सा थे. बेहरनडॉर्फ दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर बन कर टीम में शामिल होंगे, वहीं ग्रीन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया.

बेंगलुरु से ब्रेसवेल का आईपीएल डेब्यू

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने बेंगलुरु की तरफ से आईपीएल डेब्यू किया. वह पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं, आरसीबी ने उन्हें विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में रखा है. ब्रेसवेल के अलावा बेंगलुरु के 4 विदेशी प्लेयर्स कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और रीस टॉप्ले हैं.

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, पीयूष चावला.

इम्पैक्ट प्लेयर- जेसन बेहरनडॉर्फ, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, संदीप वॉरियर, रमनदीप सिंह.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप.

इम्पैक्ट प्लेयर- अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, सोनू यादव, डेविड विली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल मुकाबलों के नियम में बड़े बदलाव की घोषणा, बदला टॉस का नियम

वॉयकॉम18 ने 951 करोड़ में खरीदे महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स, जय शाह ने दी जानकारी

IPL 2023: इस बार आईपीएल में हो सकता है बड़ा बदलाव, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान

IPL Auction 2023: सैम करन 18.50 करोड़ में बिके, बने आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल के अगले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान बने शिखर धवन

सुरेश रैना ने आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया सन्यास

Leave a Reply