नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आठवां मुकाबला बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम को पांच रन से जीत मिली है. दरअसल, पंजाब द्वारा दिए गए 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज कुछ खास लय में नजर नहीं आए. कैप्टन संजू सैमसन ने 25 गेंद में सर्वाधिक 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 36 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 32 रन का प्रमुख योगदान दिया. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन और युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह अच्छे लय में नजर आए. टीम के लिए धवन ने जहां 56 गेंदों का सामना करते हुए 153.57 की स्ट्राइक रेट से 86 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. पंजाब ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया था.
जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने लगातार विकेट खोये। जोस बटलर की जगह सलामी बल्लेबाज करने उतरे अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए। पारी की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले यशस्वी 11 और जोस बटलर 19 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन ने 25 गेंद पर 42 जबकि रियान पराग ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए। लेकिन देवदत्त पड्डीकल पिच पर जूझते रहे। उन्होंने 21 रन बनाने के लिए 26 गेंदों का सामना किया।
आखिरी 4 ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर ध्रव जुरेल और शिमरोन हेटमायर थे। 17वें ओवर में दोनों ने 16, 18वें ओवर में 19 और 19वें ओवर में 18 रन बना दिये। आखिरी ओवर में सैम करेन के खिलाफ उन्हें 19 रन बनाने थे। लेकिन सटीक गेंदबाजी के सामने राजस्थान 10 रन ही बना पाई। पंजाब ने मुकाबले को 5 रनों से अपने नाम कर लिया। नाथन एलिस ने 30 रन देकर बटलर, सैमसन, रियान पराग और पड्डीकल के विकेट लिये।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: चेन्नई का खुला खाता, लखनऊ को 12 रन से हराया; मोईन अली ने लिए चार विकेट
आईपीएल 2023: मुंबई ने बेंगलुरु को दिया 172 का लक्ष्य, तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 84 रन
आईपीएल 16 में पंजाब किंग्स ने डीएलएस मैथड से कोलकाता को 7 रन से हराया, अर्शदीप सिंह ने लिए 3 विकेट
आईपीएल मुकाबलों के नियम में बड़े बदलाव की घोषणा, बदला टॉस का नियम
Leave a Reply