WCREU की जोनल स्तरीय इंजीनियरिंग स्टाफ कान्फ्रेंस कोटा में संपन्न, कई समस्याओं पर हुई व्यापक चर्चा

WCREU की जोनल स्तरीय इंजीनियरिंग स्टाफ कान्फ्रेंस कोटा में संपन्न, कई समस्याओं पर हुई व्यापक चर्चा

प्रेषित समय :17:45:28 PM / Sat, Apr 8th, 2023

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन (डबलूसीआरईयू) की जोनल स्तरीय इंजीनियरिंग स्टाफ कान्फ्रेंस आज (शनिवार 8 अप्रेल) कोटा में उमरावमल पुरोहित सभागार में आयोजित हुई, जिसमें कोटा, भोपाल और जबलपुर मंडल के इंजीनियरिंग पीवे, वर्क्स, ब्रिज, ट्रेक मशीन आदि विभागों के सुपरवाइजर्स, आर्टिजन, टेक्नीशियन और ट्रेक मेंटेनर वर्ग के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.

यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि इंजीनियरिंग कांफ्रेंस में भाग लेने यूनियन के तीनो मंडलों के पदाधिकारी और कर्मचारी विभिन्न गाडिय़ों से कोटा पहुचे , जिनका प्लेटफार्म पर आगमन पर कोटा मंडल द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.

 

यूनियन कर्मचारियों की मांगें पूरा कराने लगातार संकल्पबद्ध

कांफ्रेंस का उद्घाटन यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने किया. अपने उद्घाटन उद्बोधन में कॉम मुकेश गालव ने इंजीनियरिंग स्टाफ का आह्वान किया कि वो यूनियन के झंडे के तले एकजुट होकर सुरक्षा के साथ रेल सेवा करें, यूनियन उनकी सभी मांगों के निस्तारण हेतु प्रतिबद्ध है.कान्फ्रेंस में मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेल के मुख्य ट्रेक इंजीनियर श्री अनूप कुमार रहे, जिन्होंने अपने वक्तव्य में इंजीनियरिंग स्टाफ के समर्पण की सराहना कि एवं यूनियन की भूमिका की प्रशंसा करते हुए स्टाफ की भावनाओं को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए यूनियन की कार्यप्रणाली को सराहा. कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता यूनियन के जोनल अध्यक्ष कॉम फिलिप ओमन ने की तथा संचालन कोटा मंडल सहायक मंडल सचिव कॉम नरेश मालव ने किया.
इंजीनियरिंग कांफ्रेंस को एआईआरएफ की जोनल सचिव कॉम चम्पा वर्मा, जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान, भोपाल मंडल अध्यक्ष कॉम टीके गौतम, जबलपुर मंडल सचिव कॉम रोमेश मिश्रा, जोनल उपाध्यक्ष कॉम हेमंत राठौर , सहा मंडल सचिव बीएन शर्मा, राजू लाल गुर्जर, भोपाल मंडल सहा सचिव कॉम राजेश श्रीवास्तव, जयपुर बैंक उपाध्यक्ष कॉम मनजीत सिंह बग्गा, महिला विग मंडल सचिव कॉम ज्योति शर्मा, सहा मंडल इंजीनियर (गति शक्ति) एनके गौतम ने भी संबोधित किया .

कांफ्रेंस के दौरान इंजीनियरिंग विभाग से आए विभिन्न श्रेणियों के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से यूनियन को अवगत कराया, जिसमें ब्रजेश जागा, धन प्रकाश, सलीम, दिनेश शर्मा, हरी ओम, दिनेश शर्मा, ओम मिश्रा, रमाकांत, सत्यनारायण आर्य, दिलीप, अनिल मीणा सहित कई कर्मचारियों ने अपनी बात रखी .

कांफ्रेंस के अंत में मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. कांफ्रेंस में मुख्य रूप से राजेश सोलंकी, सुधीर कुमार, निशिकांत पांडे, प्रवीण जगताप, गजेंद्र, जसप्रीत ठकराल, दुर्गेश, उमर फारूक, रमेश नायक, मंजूलाल मीणा, लक्ष्यराज, सत्य नारायण, राहुल, खीर सिंधु, मुकेश, ब्रजमोहन, देव नारायण गुर्जर, हंसराज, दिलीप, अजय, रामराज मीणा, इमरान, हरिमोहन, दिनेश, हाकिम, सुरेंद्र मीणा सहित सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे.

कांफ्रेंस में इन मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई

1. ट्रैक मेंटेनर एवम इंजीनियरिंग विभाग के अन्य सभी कर्मचारियों को भी 4200 ग्रेड पे तक पदोन्नति का लाभ दिया जाए.

2. प्रोटेक्टिव गियर्स की क्वालिटी में सुधार किया जाये. वर्ष 2017 से 2023 तक प्रोटेक्टिव गीयर की नियमित आपूर्ति नहीं हुई , इसका एरियर सहित आवंटन /भुगतान सुनिश्चित हो .
3. रक्षक डिवाइस तत्काल उपलब्ध करवाया जाए.

4. इंजीनियरिंग समपार फाटक की ड्यूटी के घंटे 8 किए जाए, जो रेल आवास रेलवे फाटक से 0.5 किलोमीटर से दूर है, वहां पर डबल रेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
 5. ट्रैक मेंटेनर संवर्ग की पदोन्नति में जब तक कार्य की दशा में बदलाव नहीं हो स्थानांतरण नहीं किया जाए.
7. कीमैन सेफ्टी उपकरण में से रेल क्लोजर को हटाया जाए.
8. मिड सेक्शन में रेस्ट रूम और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए .
10. इंजीनियरिंग पी वे मैनुअल में सुधार किया जाए .
11. ट्रैकमेंटेनर एवम इंजीनियरिंग संवर्ग के सभी कर्मचारियों का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष  दस हजार रुपया किया जाए.
12. रन ओवर होने वाले ट्रैकमैनों को शहीद का दर्जा दिया जाए.
13. ट्रेक मैंटेनर के लिए लार्जेस स्कीम फिर से लागू हो.
14. पुराने एवं जर्जर उपकरण टूल्स मशीन आदि चीजों को बदला जाए हल्के एवं उच्च क्वालिटी के टूल्स उपलब्ध कराए जाएं.
15. इंटेक कोटे एवं इंटर डिपार्टमेंट वैकेंसी निकाली जाए.
16. रेलवे आवास की दयनीय स्थिति को सुधारा जाए जो आवास रहने योग्य नहीं है, उन्हें एबेंडेंड कर उनकी जगह नई आवास बनाई जाए.
17. कई रेलवे कॉलोनियों  और गैंग चालों तथा उनके नाले की सफाई बिल्कुल नही होती है, इसकी उचित व्यवस्था करवाई जाए.
18. गेटमेन से प्राइवेट नंबर लेने के आधे आधे घंटे तक गाड़ी नही आती है जिससे गेट पर आमजन से विवाद हो जाता है. गेटमेनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
19. चलती गाड़ी से ट्रेन के सफाई कर्मी के द्वारा कचरा ना फेंका जाए. कई ट्रैकमैन चोटिल हो चुके हैं, कचरे का स्टेशन पर निस्तारण किया जाए. इस विषय में उचित गाइडलाइन जारी की जाए.
20. ट्रेक मैंटेनर के हार्डशिप एलाउंस मैं बढ़ोतरी की जाए, इंजीनियरिंग विभाग के पर्यवेक्षकों, आर्टिजन और कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों  को भी हार्डशिप अलाउंस दिया जाए.
21. रोड साइड स्टेशनों पर कैडर के अनुसार क्वार्टर नही है जिससे कर्मचारियों को समस्या रहती है, पर्याप्त संख्या में आवास उपलब्ध करवाए जाए.
22. इंजीनियरिंग विभाग के नेमनोटिंग ट्रान्सफर आदेश तत्काल जारी किए जाए.
23. इंजीनियरिंग पर्यवेक्षक का भी विश्राम दिवस सुनिश्चित किया जाए.
24. छूट गईं महिला ट्रैकमैन को भी कैडर चेंज का पुन: अवसर प्रदान किया जाए.
25. सीआरओ एवं एमआरओ के केस में ट्रैकमेन्टेनर को अलाउंस का भुगतान किया जाए. स्टेशन सेक्शन में इन प्रकरणों में जबरन ट्रैक मेंटेनर को नही बुलाया जाए.
26. जेई/पीवे पदोन्नति का विभागीय एवं एल डी सी ई क्वोटा तुरंत भरा जाए.
27. ट्रैक मेंटेनर का ग्रीष्मकालीन रोस्टर चार माह से अधिक नहीं चलाया जाए.
28. जेई वर्क्स पदोन्नति में पीवे और वर्क्स दोनो के कर्मचारियों को शामिल किया जाए.
29. टीटीएम मशीन साइडिंग को मेन लाइन से दूर बनाया जाए.
30. मशीन स्टाफ हेतु कैंपिंग कोच की दशा में सुधार किया जाए तथा इन्हें वातानुकूलित किया जाए  . मशीन साइडिंग में पानी , लाइट और शौचालय की व्यवस्था दुरस्त की जाए . कैंप कोच में कुक की व्यवस्था की जाए.
31. इंजीनियरिंग विभाग की सभी रिक्तियों को तत्काल भरा जाए.
32. इंजीनियरिंग विभाग के पर्यवेक्षक और कर्मचारियों के कार्य के घण्टे अधिकतम 8 किए जाए तथा इसके अतिरिक्त कार्य लेने पर ओवर टाइम तथा सीआर दिया जाए.
33. ट्रेक मशीन के खल्लासी वर्ग के कर्मचारियों के पदोन्नति अवसर सुनिश्चित किए जाए.
34. ट्रेक मशीन में 21/7  का रोस्टर तत्काल लागू किया जाए.
35. सभी गेटो पर शौचालय, पीने के पानी, लाइट , पंखे और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए.
36. इंजीनियरिंग पर्यवेक्षकों को टीएमएस (ट्रेक मेंटेनेंस शेड्यूल)भरने के लिए उच्च क्वालिटी का लैपटॉप उपलब्ध करवाया जाए .
37. आईओडब्ल्यू स्टाफ को मेंटेनेंस हेतु उच्च गुणवत्ता का पर्याप्त मैटेरियल उपलब्ध करवाया जाए.
38. समस्त इंजीनियरिंग स्टाफ को सीयूजी सिम प्रदान की जाए.
39. इंजीनियरिंग विभाग में अंधाधुंध पोस्ट सरेंडर बंद किया जाए.
40. सिंगल से डबल लाइन में तब्दील हो चुके सभी सेक्शन में पर्याप्त मेन पावर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रंग लाया डब्ल्यूसीआरईयू का प्रयास: कोटा के लोको पायलट नहीं होगें बेघर

PM को केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी, कहा- सर रेलवे में बुजुर्ग कोटा जारी रखने से केंद्र गरीब नहीं बन जाएगा, करें बहाल

Rajasthan: कोटा में बड़ा हादसा, रामनवमी जुलूस में करंट लगने से 3 की मौत, 4 गंभीर

Leave a Reply