MP: भोपाल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर विराजे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, तस्वीर वायरल, तरह-तरह की हो रही चर्चाएं

MP: भोपाल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर विराजे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, तस्वीर वायरल, तरह-तरह की हो रही चर्चाएं

प्रेषित समय :15:27:25 PM / Wed, Apr 12th, 2023

भोपाल. पिछले दिनों एक करोड़ रुपये की फिरौती न देने पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने को लेकर सुर्खियों में रहे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार उनके सुर्खियों में रहने का सबब बना है एक फोटो, जिसमें वह भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनका यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

दरअसल कथावाचक अनिरुद्धाचार्य 8 अप्रैल को भोपाल सेंट्रल जेल में प्रवचन करने पहुंचे थे. जेल अधीक्षक राकेश भांगरे उन्हें अपना गुरु मानते हैं और उन्हीं के आग्रह पर अनिरुद्धाचार्य इंदौर से आकर वहां पहुंचे थे. यहां पर बंदियों के अलावा जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उनके प्रवचन सुने. बताया जाता है कि इसके उपरांत जेल अधीक्षक के आग्रह पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य उनके कक्ष में भी गए. वहां पहुंचकर वह जेल अधीक्षक के निवेदन पर उनकी कुर्सी पर जाकर बैठ गए. इसी दौरान किसी ने उनकी यह तस्वीर ली, जो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है.

अब लोग उनके इस कृत्य को शासकीय नियमों के विरुद्ध बताते हुए तरह-तरह की चचाएं कर रहे हैं. दरअसल किसी शासकीय अधिकारी की कुर्सी पर उसके अलावा विभागीय या अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ही बैठ सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोपाल RKDF यूनिवर्सिटी: पश्चिमी खानपान से परहेज कर बेहतर पौष्टिक आहार का सेवन करें-दिव्या महाजन

WCREU की जोनल रनिंग स्टाफ कान्फ्रेंस भोपाल में संपन्न, समस्याओं पर हुई व्यापक चर्चा और तय हुई आगामी रणनीति

MP में 7 नई तहसीलों के गठन को मंजूरी, भोपाल में 4 नई तहसील बनेंगी, पन्ना में खुलेगा कृषि कॉलेज

एमपी में कांग्रेसजनों में भड़का आक्रोश, भोपाल में ट्रेन रोकी, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर में पुतला फूंका

Jabalpur: ED ने पूर्व बिशप पीसी सिंह पर कसा शिकंजा, कई लोगों को किया भोपाल आफिस तलब, यह है पूरा मामला

Leave a Reply