राहुल गांधी ने तुगलक लेन वाले बंगले से पैक किया सामान, जल्द ही खाली करेगे

राहुल गांधी ने तुगलक लेन वाले बंगले से पैक किया सामान, जल्द ही खाली करेगे

प्रेषित समय :15:39:33 PM / Thu, Apr 13th, 2023

नई दिल्ली. लोकसभा से सदस्या जाने के बाद राहुल गांधी ने अपने सरकारी बंगले को खाली करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है. उन्होने सचिवालय से मिले 12 तुगलक लेन वाले बंगले से अपना सारा सामान पैक कर लिया है. उन्हे 22 अप्रैल तक खाली करने का नोटिस मिला था. इससे पहले ही राहुल गांधी ने बंगला खाली करने की तैयारी कर ली है.

सूत्रों के अनुसार घर खाली करने के लिए समान समेटने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. छत से लेकर कमरों तक का सारा सामान पैक कर लिया है. राहुल गांधी इस बंगले को खाली करके अपनी मां व पार्टी सांसद सोनिया गांधी के साथ रहने जाएंगे. उनका सारा सामान भी वहीं भेजा जाएगा. इस बीच यह भी खबर है कि दिल्ली में राहुल गांधी के कार्यालय के लिए जगह ढूंढी जा रही है. चर्चा यह भी है अगर मानहानि के मुकदमे में उनकी दोषसिद्धि का मामला लंबा खिंचता है और उनकी सदस्यता बहाल नहीं की जाती है तो फिर वह अपने लिए नया घर भी ढूंढेंगे. ज्ञातव्य है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम केस से जुड़े मानहानि के चार साल पुराने मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी. अदालत के इस फैसले के बाद जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार वह स्वत: संसद की सदस्यता से अयोग्य हो गए. इसके अगले दिन लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद सदस्यता रद्द किए जाने का नोटिस जारी किया था. तय नियमों के अनुसार संसद सदस्यता खत्म होने के बाद उस सांसद को एक महीने के अंदर सरकारी बंगला खाली करना होता है. इस तरह 23 मार्च को संसद सदस्यता गंवाने वाले राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया था. गौरतलब है कि राहुल गांधी वर्ष 2004 में जब पहली बार अमेठी से सांसद बने थे, उस वक्त उन्हें लुटियंस दिल्ली के तुगलक लेन पर स्थि 12 नंबर का बंगला आवंटित किया गया था. पिछले 18 साल से यही उनका घर था  अब यह बदल जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो में हजारों लोगों ने कांग्रेस नेता का किया अभूतपूर्व स्वागत. प्रियंका भी साथ रहीं

राहुल गांधी के खिलाफ निर्णय देने वाले जज की जीभ काटने की धमकी देने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ केस

पल-पल इंडिया ने पहले भी कहा था... कमजोर मुद्दों पर राहुल गांधी को घेरने से मोदी सरकार की ही सियासी बेइज्जती होगी?

राहुल गांधी को लेकर मोदी टीम हैरान-परेशान क्यों है?

संसद में हंगामा : राहुल गांधी की सदस्यता मामले में हंगामे के चलते दोनों सदन 5 अप्रैल तक स्थगित

Leave a Reply