Rail News: जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर नई पैसिंजर डेली ट्रेन का उद्घाटन 17 को, 18 से सुबह 6 बजे छूटेगी

Rail News: जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर नई पैसिंजर डेली ट्रेन का उद्घाटन 17 को, 18 से सुबह 6 बजे छूटेगी

प्रेषित समय :20:26:02 PM / Sat, Apr 15th, 2023

जबलपुर. रेलवे ने जबलपुर से गोंदिया के बीच एक नई पैसिंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इस नई ट्रेन का उद्घाटन आगामी 17 अप्रैल सोमवार को सुबह 11 बजे जबलपुर स्टेशन पर होगा. 18 अप्रैल से यह ट्रेन नियमित रूप से जबलपुर से प्रात: 6 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी.

उल्लेखनीय है कि ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया के बीच एक नियमित ट्रेन की मांग डेली अप-डाउन करने वालों के लिए शुरू किये जाने की मांग की जाती रही, जिस पर रेलवे ने निर्णय लेते हुए इस ट्रेन को चलाने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद पश्चिम मध्य रेल प्रशासन के परिचालन विभाग ने इस ट्रेन के संचालन की अधिसूचना व समय सारिणी जारी कर दी है.

17 को चलेगी स्पेशल उद्घाटन ट्रेन

रेल प्रशासन ने जो अधिसूचना जारी की है, उसके मुताबिक आगामी 17 अप्रैल सोमवार को प्रातः: 11 बजे से ट्रेन संख्या 05715 ट्रेन का उद्घाटन होगा, जो शाम 17.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी. वहीं वापसी में 05716 स्पेशल ट्रेन  गोंदिया से शाम 18.00 बजे रवाना होकर देर रात 00.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

18 अप्रैल से नियमित चलेगी, यह रहेगी टाइमिंग

वहीं 18 अप्रैल मंगलवार से यह पैसिंजर स्पेशल ट्रेन नंबर 05713 नियमित रूप से चलेगी. जबलपुर स्टेशन से यह पैसेंजर गाड़ी प्रातः: 6 बजे रवाना होगी. जो दोपहर 13.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी. वहीं गोंदिया से गाड़ी संख्या 05714 दोपहर 13.30 बजे छूटेगी जो रात 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: सिवनी-छिंदवाड़ा होते हुए 24 अप्रैल से चलेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी

Rail News: गर्मी की छुट्टियों के दौरान रेलवे चलाएगा 217 समर स्पेशल ट्रेनें, रेलवे मंत्रालय ने जारी की संख्या

AIRF की रेलवे बोर्ड स्तर की PNM नई दिल्ली में प्रारंभ, कर्मचारियों की कई लम्बित मांगों का निराकरण होगा

WCR मुख्यालय की जिद के चलते रेलवे को लग रहा लाखों का चूना, सालों से खाली पड़े आवासों पर कुंडली मारकर बैठा, नहीं कर रहा आवंटित

Railway- CSMT-मालदा टाउन के मध्य जबलपुर होकर रेलवे चलाने जा रहा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

Leave a Reply