उस जहाज का मलबा मिला जो वर्ल्ड वॉर टू में डूबा था, जिसमें सवार थे एक हजार ऑस्ट्रेलियाई कैदी

उस जहाज का मलबा मिला जो वर्ल्ड वॉर टू में डूबा था, जिसमें सवार थे एक हजार ऑस्ट्रेलियाई कैदी

प्रेषित समय :16:43:30 PM / Sat, Apr 22nd, 2023

आस्टे्रलिया. इतिहास के सबसे बड़े समुद्री हमले में डूबे जहाज का मलबा 81 साल बाद मिला है. जिसमें वल्र्ड वॉर टू के लगभग1000 कैदियों की मौत हो गई थी. ये जहाज जापान का मॉन्टेवीडियो मारू था. जहाज का मलबा साउथ-चाइनी सी में मिला है.

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि उम्मीद है कि जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई थी उनके परिवार वालों को अब कुछ राहत मिली होगी. मलबा बरामद होने के बाद फैसला किया गया है कि उससे कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. इसमें मौजूद मानव अवशेष को भी नहीं हटाया जाएगा. टाइटैनिक से भी गहराई में मिले इस जहाज के मलबे को रिसर्च के लिए रखा जाएगा. जापानी ट्रांसपोर्ट शिप मॉन्टेवीडियो मारू एक जुलाई 1942 को फिलिपींस के पास डूबा था. इसमें करीब 1000 वॉर प्रिजनर्स की मौत हुई थी. इनमें से 850 लोग ऑस्ट्रेलिया के सैनिक थे वहीं 129 लोग आम नागरिक थे. इसके अलावा जहाज पर 14 देशों के 210 नागरिक भी मौजूद थे. ये जहाज पापुआ न्यू गिनी से कैदियों को लेकर चीन के हैनान प्रांत जा रहा था. इस दौरान एक अमेरिकी पनडुब्बी स्टर्जियन ने इस पर 4 टॉरपीडो से हमला कर दिया था. हालांकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जहाज में वल्र्ड वॉर के कैदी है. हमला होते ही जहाज पर तुरंत लाइफबोट लॉन्च किए गए थे लेकिन जहाज पलटने के 11 मिनट के अंदर ही डूब गया. जहाज पर मौजूद लोगों के परिवारों को कई सालों तक उनके परिजनों की मौत की खबर नहीं दी गई थी. जहाज डूबने के बाद उसका मलबा कहां गया था ये अभी तक एक रहस्य था. बताया गया है कि जहाज पर जो लोग मौजूद थे उन्हें जापानियों ने जनवरी 1942 में बंदी बनाया था. इन कैदियों के पास से उनके परिवार के नाम कुछ चि_ियां मिली थीं. अप्रैल 1942 में जापानी अधिकारियों ने फैसला किया था कि इन चि_ियों को कैदियों के परिवार तक पहुंचाया जाएगा. इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए 4 बैग भरकर इन चि_ियों को पापुआ न्यू गिनी के मोरेस्बी पोर्ट पर गिरा दिया गया था. सितंबर 1942 में ये चि_ियां ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं. हालांकि तब तक इन कैदियों की हमले में मौत हो गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ग्रीस और माल्टा के बीच भटका प्रवासियों का जहाज, 400 लोगों की जान को खतरा, बोट का फ्यूल भी खत्म

ओडिशा में 15 दिनों के अंदर रूस के तीसरे नागरिक की मौत, इस बार जहाज पर मिला शव

Jharkhand: गंगा नदी में बिगड़ा जहाज का बैलेंस, 7 ट्रक डूबे, ड्राइवर लापता, ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा

फिलीपींस में जहाज में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे यात्री, 38 क्रू मेंबर्स समेत 87 लोग सवार थे

लॉकडाउन में अपने मजदूरों को हवाई जहाज से घर भेजने वाले पप्पन सिंह ने खुदकुशी की

बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कहा- जेडीयू डूबता जहाज

Leave a Reply