पटना. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के मिट्टी में मिला देने वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. चौधरी के बयान पर राज्य की राजनीति गर्मा गई है. सीएम नीतीश ने कहा, जो ये सब बोलता है, हम कभी इस तरीके से नहीं बोलते हैं. जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है, तो समझ लीजिए बुद्धि नहीं है. जो इच्छा है करें. जहां करना है कर दें. आजकल के भाजपा नेताओं में बुद्धि नहीं है.
वहीं, ममता बनर्जी के साथ मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि यह अभी मत पूछिए. जब सब कुछ हो जाएगा तब इस बारे में बात करेंगे. हम सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा, मेरी व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. मैं देश के हित में सोच रहा हूं.
विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार ने कहा
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग जब एक साथ मिलकर रहेंगे, तो देश सुरक्षित रहेगा. इसके लिए काम कर रहे है. वहीं एनसीईआरटी में बदले गए सिलेबस पर कहा कि जो कुछ अभी हो रहा है. पूरे देश के इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है. कुछ लोग सब कुछ बदल देना चाहते हैं. सभी पक्ष एक साथ होंगे, तो देश सुरक्षित रहेगा. विपक्षी दलों से बातचीत हो गई है. कुछ लोगों से बातचीत करनी है.
सम्राट चौधरी ने क्या कहा था?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीते शनिवार को पटना में कहा था कि नीतीश कुमार पलटीबाज नेता है. भाजपा विधायकों के कंधे पर चढ़कर नीतीश 5 बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को धोखा देने का काम किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश पर भरोसा किया. जब बिहार की जनता नीतीश कुमार को खारिज कर चुकी थी. उसके बावजूद प्रधानमंत्री ने अपना वादा निभाया और नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया. चौधरी ने आगे कहा, नीतीश कुमार ने अब पलटी मारी है, तो भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा. 2024-25 के चुनाव में नीतीश को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला देंगे.
बिहार में चोरों का कमाल, मोबाइल नहीं पूरा मोबाइल टावर कर लिया चोरी, पुलिस हैरान
बिहार: मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर, 8 लोगों की मौत, 6 की आंख की रोशनी गई
Earthquake: बिहार के बाद जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.0 थी तीव्रता
Road Accident: नेपाल के सिंधुली में भीषण सड़क हादसा, बिहार के रहने वाले 4 भारतीयों की मौत
Leave a Reply