पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अधारताल क्षेत्र में रहने वाली युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाकर मकान मालिक ने शारीरिक संबंध बनाए. शारीरिक शोषण का शिकर हो रही युवती ने जब शादी के लिए कहा तो युवक ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह दो बच्चों का पिता है शादी नही कर सकता है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मकान मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अधारताल क्षेत्र की एक पैथालॉजी में कार्यरत युवती किराए के मकान में परिजनों के साथ निवासरत रही. युवती घर से पैदल पैथालॉजी आना जाना करती रही. एक दिन मकान मालिक ने देखा तो उसे अपनी मोटर साइकल में बिठाकर पैथालॉजी छोड़ दिया. इसके बाद मकान मालिक आए दिन मोटर साइकल से युवती को पैथालाजी तक छोडऩे के लिए पहुंच जाता था. इस दौरान मकान मालिक ने युवती से अपने प्रेमसंबंधों का इजहार कर दिया. यहां तक कि दोनों साथ में घूमने के लिए भी जाते रहे, इस बीच मकान मालिक ने युवती को शादी करने का कहकर शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए. युवक को जब भी मौका मिलता वह युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. पिछले दिनों युवती ने मकान मालिक से शादी करने के लिए कहा तो उसने पहले तो टालमटोल की, जब युवती ने दबाव बनाना शुरु किया तो यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वह दो बच्चों का पिता है शादी कैसे कर सकता है. युवक के शादीशुदा होने की बात सुनते ही युवती के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. युवक द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित युवती ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP में फिर बदला मौसम का मिजाज: बदरी छाई, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, में बौछारें पडऩे की संभावना
जबलपुर में तीन लोग फांसी पर लटके मिले: युवक ने पत्नी और बच्ची को फंदे पर लटकाकर, खुद भी की आत्महत्या
GRP - जबलपुर पुलिस अधीक्षक रेल का पदभार IPS अधिकारी शिमाला प्रसाद ने सम्हाला
Leave a Reply