हरिद्वार के परशुराम घाट पर मूर्ति की स्थापना, भगवान परशुराम के आदर्शों का अनुकरण करे:डॉ. प्रदीप ज्योति

हरिद्वार के परशुराम घाट पर मूर्ति की स्थापना, भगवान परशुराम के आदर्शों का अनुकरण करे:डॉ. प्रदीप ज्योति

प्रेषित समय :15:45:07 PM / Mon, Apr 24th, 2023

हरिद्वार. ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के अग्रणी समाजसेवी डॉ. प्रदीप ज्योति ने कहा हैं कि चिरंजीवी भगवान परशुराम हमारे आदर्श हैं और हमें उनके आदर्शों का अनुकरण कर समाज में सभी के कल्याण व प्रगति के साथ जरूरतमंद को सहयोग के लिये समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता हैं. हरिद्वार में  ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन द्वारा विकसित किये जा रहे भगवान परशुराम घाट पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के बाद मौजूद समाजजनो को सम्बोधित करते हुए डॉ. ज्योति ने कहा कि भगवान परशुराम ने नैतिकता व सत्य के अनुरूप आचरण की प्रेरणा दी है, जो समन्वय, सहयोग व सौहार्द का आधार हैं, अतः भगवान परशुराम के व्यक्तित्व व कृतित्व का अध्ययन कर उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है.

ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदमप्रकाश शर्मा ने कहा कि देशभर में एआईबीएफ प्रतिनिधि व इससे सम्बद्ध संगठन के प्रतिनिधि भगवान परशुराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर समाज में नव चेतना का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के 31 राज्य व केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ नेपाल व बांग्लादेश तथा कई देशों में एआईबीएफ के सदस्य व प्रतिनिधियों द्वारा समारोहपूर्वक परशुराम जन्मोत्सव मनाने की सूचना है.

डॉ. ज्योति एवं पण्डित शर्मा ने कहा कि एआईबीएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी अपने अपने राज्यों में निर्धारित समय में बैठकों का आयोजन कर राज्य स्तर पर विभिन्न समाज संगठन द्वारा संचालित कार्यक्रम व गतिविधियों की समीक्षा करेंगे तथा ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की भूमिका सुनिश्चित कर आवश्यक सहयोग करेगें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी अपने प्रभार के राज्यों के दौरे कर समाजजनों को आपसी सहयोग व सामूहिक आयोजन जैसी स्वास्थ्य परम्पराओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास करेगें. उन्होंने कहा कि समाज के पात्र व जरूरतमंदों को सहयोग, युवाओं को शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन, ब्राह्मण धर्म व कर्म के अनुरूप आचरण, हमारी समृद्ध परम्परा व ज्ञान का संचार, संस्कृत भाषा व वेद ज्ञान को बढावा जैसे विषयो पर बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जायेगा.
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव संदीप शर्मा, प्रवीण गौतम, प्रभात शर्मा, कुलदीप खण्डेलवाल, विनीत कुमार, रविन्द्र कुमार, संजय शर्मा, मनोज शुक्ला आदि ने भी विचार व्यक्त किये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरिद्वार के श्री शनिदेव मन्दिर व गौशाला में वार्षिकोत्सव 24 को

ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हरिद्वार में संपन्न, अनेक निर्णय लिए गए!

एआईबीएफ की बैठक, हरिद्वार में अतिथियों का स्वागत करके बहुत खुशी होती है : मदन कौशिक

यूपी के हाथरस में हरिद्वार से आ रहे एमपी के कांवडिय़ों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, 6 की मौत

हरिद्वार से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, 10 की मौत

Leave a Reply