नई दिल्ली. रेलवे के ड्राइवर यानी लोको पायलट ट्रेन चलाने के दौरान यदि थक जाएं तो फिर परिणाम मध्य प्रदेश के कटनी-बिलासपुर रेलखंड जो दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर के सिंहपुर रेल दुर्घटना के रूप में सामने आता है. इस हादसे से रेल मंत्रालय ने सबक ले लिया है. अब रेलवे बोर्ड ने तय किया है कि कोई भी लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट लगातार 9 घंटे से ज्यादा ट्रेन नहीं चलाएंगे. यही नियम गार्ड या ट्रेन मैनेजर भी लागू होगा.
सिंहपुर में 14 घंटे से ट्रेन चला रहा था लोको पायलट
दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईसीआर) के बिलासपुर रेल मंडल में बीते बुधवार (19 अप्रैल) को सुबह सुबह एक भीषण दुर्घटना हो गई थी. उस दिन दो मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी. उसमें एक ट्रेन का लोको पायलट भी मारा गया था. शुरुआती जांच में पता चला कि -कटनी-शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से दोनों मालगाड़ी आपस में टकराई थी. उस मालगाड़ी का ड्राइवर 14 घंटे से ट्रेन चला रहा था. समझा जाता है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और सिगनल ओवरशूट हो गया.
रेलवे को लेना पड़ा है बड़ा निर्णय
रेल मंत्रालय से 24 अप्रैल सोमवार को एक चि_ी सभी जोनल रेलवे के जीएम के नाम जारी हुई है. इसमें स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि कोई भी रनिंग स्टाफ 9 घंटे से भी ज्यादा ड्यूटी नहीं करेगा. इसमें कहा गया है कि रनिंग स्टाफ के साइन ऑन और साइन ऑफ का समय नौ घंटे से ज्यादा नहीं होना चाहिए. यदि असामान्य हालत में इससे ज्यादा ड्यूटी करनी भी पड़े तो इसे अधिकतम दो घंटे तक बढ़ाया जा सकता है. ऐसी सूरत में क्रू को ड्यूटी खत्म करने से दो घंटे पहले सूचित करना होगा.
क्यों बनाना पड़ा नियम
रेलवे के लोको पायलट बताते हैं कि इस समय ट्रेन ड्राइवर्स की भीषण तंगी है. इसलिए ड्राइवर्स को 14 घंटे तक या इससे ज्यादा समय तक भी ट्रेन चलाना पड़ता है. ड्यूटी अवर्स ज्यादा होने की वजह से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. ड्राइवर्स बताते हैं कि कभी कभी उन्हें नियमानुसार पर्याप्त रेस्ट भी नहीं मिलता है. एक ट्रेन लेकर आए, ढंग से नींद भी नहीं ली कि फिर दूसरी ट्रेन को लेकर डेस्टिनेशन पर निकल जाना पड़ता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वाराणसी रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट जाने का बोल- नई नवेली दुल्हन हो गई छूमंतर, 3 लाख देकर युवक ने की थी
पटना के बाद अब इस रेलवे स्टेशन पर अश्लील मैसेज स्क्रीन पर चलने लगा, फिर यह हुआ
Gujarat: इस रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, 3 डिब्बे जलकर हुए स्वाहा
अगर आप वैष्णो देवी जाने का बना रहे हैं प्लान, तो भारतीय रेलवे लाया शानदार ऑफर
Leave a Reply