पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 8302755688). राजनीति में अमर्यादित बयानों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का अमर्यादित बयान आया है- राजनीति के रावण अशोक गहलोत की विदाई करनी होगी, अगर राजस्थान में रामराज्य स्थापित करना है तो?
इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी Imran Pratapgarhi @ShayarImran का ट्वीट आया है... ओबीसी समाज के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रावण बताने वाले भाजपाई मंत्री पर कार्यवाही करे भाजपा, सीएम गहलोत 500 रुपये में गैस सिलेंडर दे रहे हैं, फ्री में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं, महंगाई से राहत दे रहे हैं और भाजपा के नेता ऐसे व्यक्ति को रावण बता रहे हैं?
Rajasthan Youth Congress @Rajasthan_PYC मोदी कैबिनेट में मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 को रावण बोल रहे हैं, बीजेपी इनके खिलाफ कब लेगी एक्शन? ओबीसी समाज का अपमान कब बंद करेगी बीजेपी? कर्नाटक में हार की बौखलाहट राजस्थान में भी दिखाई दे रही है!
https://twitter.com/i/status/1651845491238506497
Prateek Singh @PrateekSinghINC केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत जनता द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रावण बोल रहे हैं?
अब गोदी मीडिया ना ही इसे ओबीसी का अपमान बताएगा और ना ही इस पर चर्चा करेगा, क्या यह जेल जाने की सम्भावना की बौखलाहट तो नहीं!
उल्लेखनीय है कि चुनाव के मौसम में विवादास्पद बयानों का दौर जारी है.....
https://twitter.com/i/status/1651824052367945730
राजनीति के रंग! कभी अमित शाह ने सांप-नेवले से तुलना की थी, तो....
https://https://palpalindia.com/2023/04/28/Colors-of-politics-once-Amit-Shah-was-compared-to-a-snake-mongoose-now-Mallikarjun-Kharge-has-termed-him-as-a-poisonous-snake-news-in-hindi.html
राजस्थान: भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने एक साथ सीएम गहलोत और पायलट पर साधा निशाना
रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, गेंदबाजों ने जिताया मैच
Leave a Reply