न्यायिक हिरासत बढऩे के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा पीएम मोदी कुछ भी कर ले, अरविंद केजरीवाल का काम नहीं रोक सकते है।

न्यायिक हिरासत बढऩे के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा पीएम मोदी कुछ भी कर ले, अरविंद केजरीवाल का काम नहीं रोक सकते है।

प्रेषित समय :16:21:15 PM / Sat, Apr 29th, 2023

दिल्ली. दिल्ली के राउज एवेन्यू न्यायालय ने आबकारी नीति मामले में आप नेता व  दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक के लिए बढ़ा दी है. मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किए जा रहे आबकारी मामले में उनकी न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था. न्यायिक हिरासत बढऩे के बाद सिसोदिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल का काम नहीं रोक पाएंगे. ईडी द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज 8 मई तक बढ़ा दी गई.

इससे पहले दिल्ली की अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका एक दिन पहले खारिज करते हुए कहा कि साक्ष्य प्रथम दृष्टया अपराध में किस हद तक उनकी संलिप्तता है. इस ओर इशारा करते हैं. विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष धनशोधन के कथित अपराध में सिसोदिया की संलिप्तता को लेकर एक वास्तविक और प्रथम दृष्टया मामला दिखाने में सक्षम रहा है. अदालत ने गंभीर प्रकृति के आरोपों व आपराधिक साजिश में सिसोदिया द्वारा निभाई गई भूमिका, अपराध की आय के सृजन व इस्तेमाल आदि से संबंधित गतिविधियों में उनकी संलिप्तता को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, शुक्रवार तक मांगा जवाब

आईपीएल: दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, अक्षर-कुलदीप ने दिखाया दम

दिल्ली HC ने कहा: बिना वजह पक्षपात के शक पर जांच सीबीआई को नहीं भेज सकते, कोई ठोस आधार जरुरी

पांच हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने चखा जीत का स्वाद कोलकाता को 4 विकेट से हराया

बच्चन परिवार आराध्या पर फेक न्यूज चलाने पर खफा, यूट्यूब चैनल के खिलाफ याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

उत्तर भारत में डरा रहा है कोरोना, दिल्ली, महाराष्ट्र-यूपी में हालात गंभीर, मृतकों की संख्या भी बढ़ी

Leave a Reply