खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की पाकिस्तान में हत्या, लाहौर में घर में घुसकर मारी गोलियां

खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की पाकिस्तान में हत्या, लाहौर में घर में घुसकर मारी गोलियां

प्रेषित समय :16:49:30 PM / Sat, May 6th, 2023

लाहौर, नई दिल्ली. खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवड़ पंजाब के लाहौर में मारा गया है. पंजवड़ खालिस्तान कमांडो फोर्स का सरगना था और पाकिस्तान से अपनी आतंकी गतिविधियों को जारी रखे था. वह 1990 में भारत से फरार होकर पाकिस्तान जा छिपा था.

बताया जा रहा है कि अज्ञात बाइक सवारों ने लाहौर के जौहर कस्बे की सनफ्लावर सोसाइटी में घुसकर परमजीत सिंह पंजवड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. हमला इतना सटीक था कि परमजीत सिंह पंजवड़ की मौके पर ही मौत हो गई. पंजवड़ लाहौर में मलिक सरदार सिंह के छद्म नाम से रह रहा था. जानकारी के अनुसार, हमलावर शनिवार सुबह 6 बजे बाइक पर सवार होकर सोसाइटी में घुसे थे. उन्होंने परमजीत सिंह पंजवड़ पर हमला किया और मौके से फरार हो गए.

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है

खालिस्तान कमांडो फोर्स का सरगना परमजीत पंजवड़ ने 30 जून 1999 को पासपोर्ट कार्यालय के पास बम ब्लास्ट कराया था. इस विस्फोट में चार लोग घायल हुए थे, जबकि कई गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा था. बताया गया था कि बम को एक स्कूटर की डिग्गी में रखा गया था. इस स्कूटर का रजिस्ट्रेशन हरियाणा के पानीपत का था. पुलिस ने इस स्कूटर के मालिक को पानीपत से गिरफ्तार कर पूछताछ की थी.

तरनतारन का रहने वाला था

परमजीत सिंह पंजवड़ पंजाब के तरनतारन जिले के झब्बाल गांव का रहने वाला था. वह पहले पंजाब के सोहल में एक बैंक में नौकरी करता था. बाद में वह पंजाब में आतंकवादियों के संपर्क में आया और खुद का आतंकी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स खड़ा किया. भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2020 में आतंकवादियों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें परमजीत सिंह पंजवड़ का नाम था.

ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में था शामिल

परमजीत सिंह पंजवड़ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथों की कठपुतली था. आईएसआई उसका इस्तेमाल भारत में ड्रोन के माध्यम से नशीली दवाओं, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के लिए करती थी. वह हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के जरिए पैसे जुटाकर खालिस्तान कमांडो फोर्स की जरूरतों को पूरा करता था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव से बिहार के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से मचा हाहाकार

लखनऊ की बड़ी जीत, आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाकर पंजाब को हराया

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन, 5 बार रहे मुख्यमंत्री

पंजाब: विवाह या निजी कार्यक्रमों के लिए अब किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं शराब

आईपीएल: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दो विकेट से हराया, सिकंदर का पचासा

Leave a Reply