Railway: अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के जबलपुर होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Railway: अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के जबलपुर होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :17:26:30 PM / Sat, May 6th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद के मध्य 08-08 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद से समस्तीपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 09.05.2023 से 27.06.2023 तक अहमदाबाद स्टेशन से 16.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को इटारसी प्रात: 06.05 बजे, जबलपुर 09.30 बजे कटनी 11.00 बजे, सतना 12.45 बजे, प्रयागराज छिवकी 16.13 बजे और तीसरे दिन गुरुवार को भोर में 04.00 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर से अहमदाबाद एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 11.05.2023 से 29.06.2023 तक समस्तीपुर स्टेशन से 08:15 बजे प्रस्थान कर, रात्रि में प्रयागराज छिवकी 21.00 बजे, अगले दिन मध्य रात्रि शुक्रवार को सतना 00.15 बजे, कटनी 02.20 बजे, जबलपुर 04.00 बजे, इटारसी 08.20 बजे और शुक्रवार को रात्रि 22.44 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुँचेगी.

इस गाड़ी में 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 12 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना एवं बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

RRB अफसर बनकर रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 15 लोगों से 35 लाख रुपयों की ठगी, दिये ज्वाइनिंग लेटर, आईडी कार्ड, ट्रेनिंग भी कराई

WCREU ने पमरे महाप्रबन्धक को सौंपा ज्ञापन, रेल कर्मचारियों की समस्याओं से कराया अवगत

मजदूर दिवस पर WCREU ने रेल अस्पताल में की सेवा, मरीजों को किया फलदान

रेलवे के क्वार्टर बने अपराधियों की शरणगाह, यूनियन की मांग खंडहर क्वार्टरों को जल्द किया जाएगा ध्वस्त

मजदूर दिवस पर WCREU ने रेलवे अस्पताल में मरीजों को किया फलों का वितरण

बड़ी राहत: 171.50 रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, अब इतनी हुई घरेलू सिलेंडर की कीमत

Jabalpur: PM मोदी की मन की बात को रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्रियों सहित अन्य लोगों ने देखा

Leave a Reply