आईपीएल में बना अनूठा रिकार्ड: लखनऊ-गुजरात टीम के बीच मैच दोनों टीमों के कप्तान सगे भाई, एलएसजी ने बॉलिंग चुनी, देखें वीडियो

आईपीएल में बना अनूठा रिकार्ड: लखनऊ-गुजरात टीम के बीच मैच दोनों टीमों के कप्तान सगे भाई, एलएसजी ने बॉलिंग चुनी, देखें वीडियो

प्रेषित समय :15:42:08 PM / Sun, May 7th, 2023

अहमदाबाद. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का 51वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (जीटी) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 330 बजे से शुरू हुआ. इस मैच में आईपीएल का अनूठा रिकार्ड बना. दोनों टीमों के कप्तान सगे भाई हैं. हार्दिक पांड्या जहां गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं लखनऊ जायंट्स के कप्तान उनके भाई कुणाल पांड्या के जिम्मे है.

जोसेफ भी प्लेइंग-11 में शामिल किये गये हैं. नवीन उल-हक की जगह क्विंटन डिकॉक की लखनऊ टीम में वापसी हुई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा. इम्पैक्ट प्लेयर्स- अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव.

लखनऊ सुपर जायंट्स- क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्?डा, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और

आवेश खान.

इम्पैक्ट प्लेयर्स- आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड.
वहीं दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स  और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.

गुजरात प्लेऑफ से 2 जीत दूर

गुजरात को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार मिली है. हार्दिक की अगुवाई में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया और अभी उनकी टीम 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. 2 मैच जीतते ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

लखनऊ 10 मैचों में से 5 जीता

लखनऊ को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 5 में जीत और 4 में हार मिली है. वहीं एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. टीम के पास 11 पॉइंट्स हैं. गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स और नवीन उल हक हो सकते हैं. इनके अलावा रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या और आयुष बडोनी जैसे खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रन से हराया

लखनऊ की बड़ी जीत, आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाकर पंजाब को हराया

आईपीएल: यशस्वी के दम पर राजस्थान ने चेन्नई को 32 रन से हराया, अंक तालिका में पहुंची शीर्ष पर

आईपीएल: गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया, दबाव में मुंबई के बल्लेबाज हुए फेल

आईपीएल: दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, अक्षर-कुलदीप ने दिखाया दम

Leave a Reply