लखनऊ. आईपीएल 2023 के 58वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 7 विकेट से पराजित कर दिया है. एसआरएच ने 183 रन का लक्ष्य दिया, जिसे एलएसजी ने 19.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान प हासिल कर लिया. प्रेरक मांकड़ ने 45 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए. निकोलस पूरन 13 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप की.
मांकड़ ने मार्कस स्टोइनिस (25 गेंदों में 40) के संग तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. वहीं, क्विंटन डिकॉक ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए. काइल मेयर्स (2) का बल्ला नहीं चला. फजल हक फारूक, मयंक मांकड़ और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिया. अभिषेक द्वारा डाला गया 16वां ओवर हैदराबाद को बहुत महंगा पड़ा, जिसमें 31 रन गए. इस ओवर में स्टोइनिस ने दो और पूरन ने दो छक्के लगाकर मोमेंटम लखनऊ की ओर मोड़ा.
इससे पहले, हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन जुटाए. हेनरिक क्लासेन (29 गेंदों में 27) और अब्दुल समद (25 गेंदों में नाबाद 37) ने अच्छी बल्लेबाजी की. अनमोलप्रीत सिंह (36), एडेन मार्क्रम (28) और राहुल त्रिपाठी (20) ने भी अहम योगदान दिया. क्रुणाल पांड्या ने 2, जबकि युद्धवीर, अमित मिश्रा, आवेश खान और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया. इस मैच में एसआरएच की टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: यशस्वी-संजू सैमसन की आंधी में उड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स
आईपीएल: चेन्नई सातवीं जीत के साथ प्लेऑफ के करीब, दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया
आईपीएल: सूर्यकुमार यादव-नेहाल वढेरा का चला बल्ला, मुंबई ने बैंगलोर को हराया
आईपीएल: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को पांच विकेट से हराया
आईपीएल: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया
WTC final: केएल राहुल की जगह ईशान किशन खेलेंगे, आईपीएल में चोटिल हुए थे राहुल
Leave a Reply