जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ पमरे मुख्यालय में आयोजित स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में रेल कर्मचारियों की लंबित अनेक मांगों को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री काम. मुकेश गालव ने मुखरता से उठाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रताशीघ्र हल किये जाने की मांग की. इनमें से अनेक मांगों को पमरे प्रशासन ने मान ली है और उसे अमल करने के निर्देश जारी करने का निर्णय लिया है.
डबलूसीआरईयू के साथ आयोजित पीएनएम में महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के साथ पमरे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के अलावा अनेक विभाग प्रमुख मौजूद रहे. वहीं यूनियन की ओर से महामंत्री मुकेश गालव, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जबलपुर मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, सिंटू सिंह सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.
श्री गालव ने उठाया रेल कर्मचारियों की लंबित मांगों का मामला
पीएनएम में यूनियन महामंत्री श्री गालव ने पमरे के जबलपुर, भोपाल, कोटा रेल मंडलों के अलावा विभिन्न वर्कशापों के स्टाफ की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए तार्किक ढंग से पक्ष रखा और मांग की इन मांगों को तत्काल निराकरण किया जाए. प्रशासन द्वारा मांगों को लंबित रखने से कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा है. श्री गालव द्वारा उठाये गये मुद्दों में से अधिकांश मामलों पर प्रशासन ने अपनी सहमति जताते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिये.
कर्मचारियों की इन प्रमुख मांगों को यूनियन ने प्रमुखता से उठाया
1. 2019 से रुके हुए 10 प्रतिशत इंटेक कोटे को तत्काल भरा जाए.
2. जीडीसीई का एग्जाम तत्काल हो, वेकेंसी निकले एक वर्ष होने जा रहा है . इसे शीघ्र पूरा किया जाए. यूनियन की मांग पर यह भी निर्णय हो गया है कि एएलपी की रिक्तियों का नोटिफिकेशन भी इसी सप्ताह निकाल कर इसमें एड कर दिया जायेगा .
3. सभी विभागों में नई पोस्टिंग से पूर्व जोन में लगी अंतरमंडलीय नेम नोट क्लीयर की जाए.
4. रिटायर कर्मचारियों का रोका गया एनड़ीए का पैसा तत्काल वापस किया जाये.
5. सभी कार्यस्थलों पर तत्काल डेजर्ट कूलर लगाए जाए.
6. टीकेडी लोको शेड से स्थानांतरित की गई पोस्ट वापस की जाए.
7. टीकेडी में स्थाई रेल चिकित्सक पदस्थ किया जाये.
8. टीटीई लॉबी में कंप्यूटर की संख्या बढ़ाई जाए.
9. वंदे भारत मेंटेनेंस हेतु ऑप्शन में केरिज स्टाफ को भी शामिल किया जाये.
10. रेलवे आवासों की दशा में सुधार हो, बारिश पूर्व सभी आवश्यक मरम्मत पूर्ण की जाए.
11. रनिंग स्टाफ के ड्यूटी अवर्स सम्बन्धी आरबीआई 143/16 की अनुपालन सुनिश्चित हो.
12. सभी विभागों के रेल कर्मचारियों को प्लास्टिक कोटेड परिचय पत्र दिया जाये.
13. 4800 ग्रेड पे के कर्मचारियों को भी एनडीए का भुगतान हो .
14. ट्रेक मशीन के सभी कैंपिंग कोच में कुक की व्यवस्था की जाए .
15. कोटा मंडल में ऑपरेटिंग विभाग गाडी संचलन में फिसड्डी साबित हो रहा है, 40 किमी गाड़ी चलाने में 12 घंटे लग रहे हैं. सभी सेक्शन में रनिंग टाइम मेंटेन करवाया जाए.
16. इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को कार्य निर्धारण में नियमों की अनुपालना की जाए.
17. नियम विरुद्ध तरीके से हुए चैकिंग स्टाफ के रोटेशनल ट्रांसफर रद्द किए जाए.
18. सिगनल विभाग के कार्य के घंटे मॉनिटर किए जाए .
19. ऑर्थोपेडिक, विशेषकर घुटने बदलने के प्रकरणों में हो रही देरी सही नहीं है. रेलवे नहीं कर पा रही तो इम्पैनल्ड हॉस्पिटल में तत्काल रेफर हो.
20. कोटा वर्कशॉप बीटीसी में सिलेक्शन पास एसएसई को ही प्रशिक्षक के रूप में लगाया जाए.
MP के 36 रेलवे स्टेशनों को एक स्टेशन एक उत्पाद बिक्री केन्द्र के रूप में शामिल किया गया
Rail News: नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत बंद, तेजस की बोगियां लगाकर चलाई ट्रेन, रेलवे ने यह कहा
Rail News: ओवरहालिंग के चलते कटनी का यह रेलवे का गेट नंबर 353 बंद रहेगा, इस फाटक का करें उपयोग
Rail News: एमपी के पन्ना में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, प्रस्ताव तैयार, बिल्डिंग की यह होगी खासियत
Leave a Reply