ट्रेन में यात्रियों से दोस्ती कर खाने में नींद की गोलियां देकर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 120 नशीली टेबलेट भी जब्त

ट्रेन में यात्रियों से दोस्ती कर खाने में नींद की गोलियां देकर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 120 नशीली टेबलेट भी जब्त

प्रेषित समय :16:05:23 PM / Sat, May 20th, 2023

झांसी. झांसी में ट्रेनों के अंदर यात्रियों को बेहोश कर लूटने वाले अनजान दोस्त को शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है. वह पहले यात्रियों से दोस्ती करता था और फिर बिस्कुट, फ्रूटी जैसे पेय पदार्थों, नमकीन में नींद की गोलियां मिलाकर खिला देता था. यात्री के बेहोश होने पर उसका कीमत सामान चुराकर फरार हो जाता था. आरोपी से इस तरह की 3 वारदात ट्रेस हुई हैं. उससे नशीला पदार्थ की 120 टेबलेट और चोरी का माल बरामद हुआ है. आरोपी पिछले 3 साल से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

झांसी स्टेशन से पकड़ा गया आरोपी

रेलवे एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने चोरी व जहरखुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया है. शुक्रवार शाम को जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर झांसी रेलवे स्टेशन से सीतापुर के मनौरा माजरा गांव निवासी दिनेश पासवान पुत्र सुंदरलाल को गिरफ्तार किया है. उससे नशीला पदार्थ की 120 टेबलेट बरामद हुई हैंं. जीआरपी ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का भी केस दर्ज किया है. इससे पहले 2018 में उसने गोरखपुर में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, 2017 में वह गोंडा में नशीला पदार्थ के के साथ पकड़ा गया था.

इन 3 घटनाओं का हुआ है खुलासा

1- ग्वालियर के गोविंद सिंह 3 मार्च 2020 को जीटी एक्सप्रेस से भोपाल से ग्वालियर जा रहा था. उसके साथ बैठा एक यात्री झांसी स्टेशन पर नीचे उतरा और दो फ्रूटी लाया. उसने नशीला पदार्थ मिलाकर फ्रूटी गोविंद को पिला दी. इसके बाद गोविंद बेहोश हो गया. यात्री बनकर बैठा चोर सोने की चेन, अंगूठी, 10 हजार रुपए चोरी करके ले गया. जीआरपी ने आरोपी से एक अंगूठी और 10300 रुपए बरामद किए हैं.

2- छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव निवासी अंकित कुमार राठोर 25 जून 2022 को ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. यात्री बनकर आए चोर ने बिस्कुट में नशीला पदार्थ खिला दिया. बेहोश होने पर वह सोने का लोकेट, मोबाइल, 1300 रुपए व अन्य सामान चोरी कर ले गया. जीआरपी ने आरोपी से लोकेट और मोबाइल बरामद किया है.

3- बलिया निवासी अमरजीत कुमार 26 मार्च 2023 को अहमदाबाद से सावरमती एक्सप्रेस में सवार होकर छपरा जा रहा था. वह स्पीलर कोच में बैठा था. कोच में यात्री बनकर बैठे चोर ने उससे दोस्ती कर ली. फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर 20 हजार रुपए कैश, दो मोबाइल, मिक्सर मशीन, एक सीलिंग फैन समेत अन्य सामान चोरी करके ले गया. जीआरपी ने सीलिंग फैन, दो मोबाइल, मिक्सर मशीन बरामद हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

24 अप्रैल को PM मोदी एमपी के रीवा से दिखाएंगे दो ट्रेनों को हरी झंडी, यात्रियों को ऐसे होगा फायदा

Railway: यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए मध्य रेलवे ने किया समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, कई जबलपुर होकर चलेंगी

Railway Time Table: वंदे भारत के चलते ग्वालियर में सात ट्रेनों का समय बदला, और गाडिय़ों का भी बदलेगा

मई माह में जबलपुर-इंदौर के बीच चलेगी वंदे भारत, रेलवे ने शुरू की तैयारियां, देश में 6 नई ट्रेनों को चलाने की योजना

Rail News: मैहर में चैत्र नवरात्रि पर रेलवे ने किए व्यापक प्रबंध, मैहर में 14 ट्रेनों का होगा स्टॉपेज, मेला स्पेशल भी चलेगी

Leave a Reply