तिरुवनन्तपुरम. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की शाखा को लेकर केरल में नया सर्कुलेशन जारी किया गया है. केरल में मंदिरों के प्रबंधन को लेकर त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने एक नया निर्देश जारी किया है. 18 मई को जारी इस निर्देश में आरएसेस के सामूहिक अभ्यास यानी शाखाओं और दूसरी एक्टिविटीज की अनुमति नहीं देने को कहा गया है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि अगर टीडीपी से जुड़े मंदिरों में संघ की शाखाएं आयोजित की जाती हैं तो उन मंदिरों के पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
केरल में संघ की शाखाओं पर रोक
दरअसल, 18 मई, 2023 को त्रावणकोर देवासम बोर्ड की तरफ से सभी मंदिरों को एक सर्कुलेशन जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि मंदिर परिसर में आरएसएस की जो भी गतिविधि चल रही है, उसे किसी तरह की अनुमति न दी जाए. प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस आदेश का सख्ती से पालन करवाने को कहा गया है. इस आदेश को न मानने वालों पर कार्रवाई करने को भी कहा गया है.
केरल में पहले भी आरएसएस पर रोक
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब संघ के खिलाफ केरल में इस तरह का आदेश जारी किया गया है, इससे पहले साल 2016 में भी त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर मंदिर परिसरों में आरएसएस के हथियार प्रशिक्षण पर रोक लगा दिया था. 30 मार्च, 2021 को दोबारा से सर्कुलेशन जारी कर इसे और सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया गया था. इसमें अनुष्ठानों और त्योहारों को छोड़ मंदिर परिसर का इस्तेमाल किसी दूसरे काम के लिए करने पर रोक लगा दिया गया था. बता दें कि केरल त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पास 1248 मंदिरों के रखरखाव और प्रबंधन की जिम्मेदारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Kerla News: मीडिया पर भड़के राज्यपाल, पीसी में दो चैनलों के रिपोर्टरों को कहा- गेट आउट
राहुल गांधी को RSS की नसीहत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- जिम्मेदार बनें और सच्चाई देखें
Leave a Reply