MP: बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर से बांग्लादेशी युवती ने कहा सनातनी बनना है, राम नाम के जाप से सुकून मिलता है

MP: बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर से बांग्लादेशी युवती ने कहा सनातनी बनना है, राम नाम के जाप से सुकून मिलता है

प्रेषित समय :16:36:19 PM / Thu, May 25th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर/बालाघाट. एमपी के जबलपुर संभाग में स्थित बालाघाट में आयोजित बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में बांग्लादेशी युवती पहुंच गई. युवती ने कहा कि मुझे सनातनी बनना है, वह कई महीनों से यू-ट्यूब पर उनका कार्यक्रम देख रही है, राम नाम का जाप करने से सुकून मिलता है.  

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने युवती से दरबार में यहां तक पूछा कि वह किसी के दबाव में आकर तो यह कार्य नहीं कर रही है. जिसपर युवती ने कहा कि वह अपनी मर्जी से वीजा लेकर भारत पहुंची है. किसी के दबाव में कोई कार्य नहीं कर रही हैं. धीरेन्द शास्त्री ने युवती से कहा कि आप अपने मजहब में रहकर भी सनातन धर्म को स्वीकार कर सकती है, लेकिन युवती ने सनातनी बनने की इच्छा जाहिर की. युवती ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से कहा कि सनातन धर्म स्वीकारने से परिवार को परेशानी उठानी पड़ सकती है. फिर भी मैं आपके भजनों से प्रेरित होकर यह कदम उठा रही हूं. सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है. युवती का स्वागत करते हुए बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर ने कहा कि हम पर आरोप लगते हैं कि हम उपद्रव करवाते हैं. यह सच नहीं है हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं है. ना ही धर्मांतरण पर भरोसा करते हैं. हमारी कोई भूमिका नहीं है, बस हमारी राम नाम की भूमिका है, हमें घर वापसी पर भरोसा है. धीरेंद्र शास्त्री ने वनवासी रामकथा के बाद युवती से मिलने का वादा करते हुए आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को युवती से मिलाने की बात कही. ताकि उन्हें सनातन धर्म में स्वीकार किया जा सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कुख्यात अवैध शराब माफिया पिता-पुत्र का आलीशान मकान जमींदोज

जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!

जबलपुर पुलिस ने झारखंड से पकड़े ठगी के आरोपी, एकाउंट से निकाले थे लाखों रुपए..!

जबलपुर से बारात लेकर शहडोल गए बस चालक की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत, बस में भी लगी आग

बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन व्हाया जबलपुर, चार-चार ट्रिप और चलेगी

Leave a Reply