पलपल संवाददाता, जबलपुर/शहडोल. एमपी के जबलपुर से बारात लेकर शहडोल पहुंचे बस चालक की उस वक्त करंट लगने से मौत हो गई. जब वह सोने के लिए बस की छत पर पहुंचा. जहां पर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट के बाद शार्ट सर्किट होने से बस में भी आग लग गई. घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी मस्जिद गढ़ा फाटक क्षेत्र में रहने वाला रामकुमार मौर्य उम्र 33 वर्ष बस चलाता है. बीती रात रामकुमार जबलपुर से कंचन टै्रवल्स की बस में बारात लेकर शहडोल के कंचनपुर पहुंचा. जहां पर उसने बस को गांव में ही एक स्कूल के पास खड़ा कर दिया, उसने ध्यान नहीं दिया कि बस के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है. रात को बारात लगने के बाद रामकुमार खाना खाकर सोने आ गया. वह बस की सीढ़ी से छत पर पहुंचा तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच होने पर करंट का झटका लगा और वह बस से नीचे गिर गया. रामकुमार को बस से नीचे गिरते देख आसपास खड़े लोगों में चीख पुकार मच गई. वे कुछ समझ पाते इससे पहले बस में भी शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. बस चालक रामकुमार को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चालक रामकुमार को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही रामकुमार के भाई, रिश्तेदार, बस मालिक शहडोल पहुंच गए. पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद शहडोल के कंचनपुर गांव में आज सुबह से घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं का माहौल रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#ShivrajSinghChouhan जबलपुर सहित 17 जिलों में 292 करोड़ रूपये की लागत से 9 पुल, 14 सड़क मार्ग!
जबलपुर में साथी व्यापारी ने ही करवाई थी लूट, चार आरोपियों से 30 लाख के सोने-चांदी के जेवर जब्त
Rail News: जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस का एक रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित
जबलपुर: धमाके के साथ मोबाइल में ब्लास्ट, युवक के पैर में आई में चोट, रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी
जबलपुर: भाजपा नेता के पुत्र सहित दो युवकों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत
Leave a Reply