आंधी से महाकाल लोक में मूर्तिया गिरी, 6 खंडित

आंधी से महाकाल लोक में मूर्तिया गिरी, 6 खंडित

प्रेषित समय :19:36:27 PM / Sun, May 28th, 2023

पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी में नौतपा के बीच मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है, आज उज्जैन में चली आंधी के बीच महाकाल लोक में स्थापित सप्तऋषियों की 6 मूर्तियां गिरकर खंडित हो गई. हादसे के बीच कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे है. 10 से 25 फीट तक ऊंची मूर्तियां लाल पत्थर व फाइवर रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी है.

बताया गया है कि गुजरात की एमपी बाबरिया फर्म से जुड़े गुजरात, उड़ीसा व राजस्थान के कलाकारों ने मूर्तियां बनाई. जिनका लोकार्पण 11 अक्टूबर 2022 को पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया था. मूर्तियां गिरने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी महाकाल लोक पहुंच गए, जिन्होने सभी श्रद्धालुओं को बाहर किया. कलेक्टर का कहना है कि तेज आंधी के चलते मूर्तियां पेडस्टल से नीचे गिरी है, लाल पत्थर व फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी इन मूर्तियों की लाइफ दस वर्ष है, पत्थर की मूर्तियां बनने में समय लगेगा, अभी कंपनी को ही इनका रखरखाव करना है. के्रन की सहायता से मूर्तियों को फिर से लगवाया जाएगा. इस घटना के बाद महाकाल लोक को बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि महाकाल लोक में भगवान शिव सहित अन्य देवी.देवताओं की 190 से अधिक विशाल मूर्तियां लगाई गई हैं. महाकाल लोक परियोजना के पहले चरण पर 310 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इसके बाद 778 करोड़ की लागत से दूसरे चरण का काम शुरू हुआ. इसके तहत महाकाल परिसर का विस्तार और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इस घटना के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि महाकाल लोक मंदिर परिसर में घटिया निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए. जो भी दोषी है उसपर सख्त कार्यवाही होना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर लौट रहे रेलवे कर्मचारियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, 4 गंभीर

एमपी के उज्जैन में कुमार विश्वास ने कहा आरएसएस अनपढ़, वामपंथी कुपढ़, मचा बवाल, रामकथा करने पहुंचे है, भाजपा ने कहा प्रमाण पत्र मत बांटो

उज्जैन में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड: एक साथ प्रज्जवलित हुए 18 लाख 82 हजार 229 दीये

Rail News: इंदौर-उज्जैन बीच दोहरीकरण के कारण पूरे माह निरस्त रहेंगी 22 गाडिय़ां

रामराजा की नगरी ओरछा सीधे अयोध्या से जुड़ेगी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की घोषणा, शिवराज ने कहा- काशी-उज्जैन जैसा करेंगे डेवलप

MP: उज्जैन रेलवे स्टेशन से बच्चा हुआ चोरी, शिकायत करने पहुंची मां को टीआई ने मारा चांटा, मचा बवाल

Leave a Reply