नई दिल्ली. प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी और पीपुल्स वार ग्रुप (पीडब्ल्यूजी) के पांच उग्रवादियों ने शुक्रवार को मणिपुर में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उग्रवादियों ने उखरूल के सोमसई में पुलिस की मौजूदगी में असम राइफल्स के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
सुरक्षा बलों के बयान के अनुसार, असम राइफल्स ने लंबे समय तक इन कैडरों को बातचीत में शामिल किया और उन्हें आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. आत्मसमर्पण न केवल कैडरों को गैरकानूनी दृष्टिकोण से बाहर निकलने में सहायता करना सुनिश्चित करेगा बल्कि परिवर्तन और सुलह के लिए उनके जीवन का पुनर्निर्माण भी करेगा.
इंफाल में 37 उग्रवादियों ने किया था आत्मसमर्पण
सरेंडर करने वाले उग्रवादियों को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सरकार द्वारा आयोजित एक औपचारिक समारोह में भेजा जाएगा. पिछले महीने मणिपुर के इंफाल में 37 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और हथियार डाल दिए थे. मणिपुर स्थित 37 उग्रवादियों में से 36 चिन कुकी लिबरेशन आर्मी (CKLA) के थे, और एक PREPAK (PRO) से था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मणिपुर - इंफाल में फिर हिंसा, उपद्रवियों ने 18 दिन बाद कई घर फूंके, कर्फ्यू लगा, सेना बुलाई गई
मणिपुर: उग्रवादियों ने 2 लोगों को किया अगवा, गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत, चार अन्य घायल
मणिपुर हिंसा में फंसे एमपी के 24 छात्र को निकाला गया, विमान से पहुंचे गुवाहाटी
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा: मणिपुर से रेग्युलर फ्लाइट से लाए जाएगें छात्र
मणिपुर हिंसा में MP के 13 स्टूडेंट फंसे, एक छात्र जबलपुर का, कहा कैम्पस के आसपास चल रहे बम-गोलियां
मणिपुर हिंसा : भारतीय सेना, असम राइफल्स ने 23,000 नागरिकों को बचाया; चुराचांदपुर में कर्फ्यू में ढील
Leave a Reply