JABALPUR: निजी अस्पताल में मृत बच्चे का उपचार कर रहे थे डाक्टर, परिजनों ने लगाए आरोप, किया हंगामा

JABALPUR: निजी अस्पताल में मृत बच्चे का उपचार कर रहे थे डाक्टर, परिजनों ने लगाए आरोप, किया हंगामा

प्रेषित समय :20:19:02 PM / Mon, May 29th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रसल चौक स्थित आयुष्मान अस्पताल में मंडला से आए 11 माह के बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. परिजनों का आरोप था कि बच्चे की मौत के बाद डाक्टर उसका इलाज कर रहे थे, ताकि उन्हे रुपया मिलता रहा. परिजनों ने यह भी आरोप लगाए है कि निजी अस्पताल ने करीब 90 हजार रुपए लिए है. इस बात की जानकारी लगते ही ओमती पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाइश देते हुए शांत कराया. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है.

मंडला से आए परिजनों ने बताया  कि मंडला में रहने वाले शमशीर अली ने तबियत खराब होने के कारण अपने 11 वर्षीय बच्चे आशियान को मंडला के जिला अस्पताल में भरती कराया. जहां पर हालत में कोई सुधार न होने के कारण परिजन शनिवार को दोपहर जबलपुर के रसल चौक स्थित आयुष्मान अस्पताल में भरती कराया. आयुष्मान अस्पताल में 90 हजार रुपए खर्च होने के बाद भी आशियन की तबियत में कोई सुधार नहीं दिखा तो परिजनों ने मेडिकल अस्पताल जाने की बात की लेकिन डाक्टरों का कहना था कि बच्चा पहले से ठीक है. डाक्टरों पर भरोसा करके परिजन शांत हो गए. रविवार की शाम फिर आशियान की तबियत बिगड़ी तो डाक्टरों से चर्चा की फिर भी यही कहा जाता रहा कि आराम लग जाएगा. इधर बच्चे की हालत में सुधार न होने से परिजन घबरा गए और उन्होने जब बच्चे को ले जाने की जिद की तो डाक्टरों ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया. यहां तक कि बच्चे से मिलने तक नहीं दिया. आधा घंटा बाद जब परिजनों ने जिद की तो दरवाजा खोला गया, इसके बाद परिजन मेडिकल अस्पताल ले जाने लगे तो देखा कि आशियान अचेत हालत में है. आशियान की हालत को देख परिजन चीख पड़े, परिजनों ने आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया कि आशियान की बहुत देर पहले ही मौत हो चुकी थी, इसके बाद भी डाक्टर इलाज के नाम पर दवाइयां मंगाते रहे.  परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने की खबर मिलते ही ओमती पुलिस पहुंच गई. जिन्होने परिजनों को समझाइश देते हुए शांत कराया है. इधर अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपों को गलत बताया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में 6 जगह NIA का छापा

MP : सीएम शिवराज के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों को ला रही बस पलटी, तीन की मौत, 5 की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

जबलपुर में कुख्यात अवैध शराब माफिया पिता-पुत्र का आलीशान मकान जमींदोज

जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!

जबलपुर पुलिस ने झारखंड से पकड़े ठगी के आरोपी, एकाउंट से निकाले थे लाखों रुपए..!

जबलपुर से बारात लेकर शहडोल गए बस चालक की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत, बस में भी लगी आग

Leave a Reply