Share Market: सेंसेक्स में 193 अंक की गिरावट, निफ्टी 46 अंक लुढ़का

शेयर बाजार: सेंसेक्स में 193 अंक की गिरावट, निफ्टी 46 अंक लुढ़का

प्रेषित समय :18:18:07 PM / Thu, Jun 1st, 2023

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 1 जून को गिरावट के साथ बंद हुए, आज महीने के पहले दिन यानी 1 जून को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 193 अंक लुढ़क गया 62,428 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 46 अंकों की गिरावट रही. निफ्टी18,500 के नीचे आ गया.

अपोलो हॉस्पिटल, डिविस लैब, बजाज-ऑटो, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स समेत निफ्टी-50 के 28 शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं कोल इंडिया, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, SBI, HDFC लाइफ, ICICI बैंक, ITC और UPL समेत 22 शेयरों में गिरावट रही.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.11% और 0.61% की तेजी के साथ बंद हुए

NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 में तेजी देखने को मिली. रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.09% की तेजी रही. फार्मा, ऑटो, IT, मीडिया और PSU बैंक सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली. वहीं FMCG, मेटल, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक सेक्टर में गिरावट रही

फाइनेंशियल ईयर 2023 में सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP ग्रोथ घटकर 7.2% पर आ गई है जो FY22 में 9.1% रही थी. वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.1% पर पहुंच गई है. पिछले साल की समान तिमाही यानी Q4FY22 में ये 4% रही थी. पिछली तिमाही यानी दिसंबर 2022 में ये 4.4% थी. इससे पहले सितंबर में ये 6.3% की दर से बढ़ी थी.

इससे पहले कल यानी 31 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 346 अंकों की गिरावट के साथ 62,622 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में 99 अंकों की गिरावट रही. ये 18,534 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सेंसेक्स 344 अंकों की तेजी के साथ 62,846 पर बंद, भारत का शेयर बाजार 5वां सबसे बड़ा मार्केट बना

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 62,345 पर बंद, इसके 30 शेयरों में से 23 में बढ़त

शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 169 अंक चढ़कर 60,300 पर बंद, निफ्टी में भी तेजी

अप्रैल के महीने में शेयर बाजार में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 183 अंक गिरकर 59,727 पर बंद हुआ

Leave a Reply