आंदोलित पहलवानों के समर्थन में आई 1983 विश्व कप विजेता टीम, गावस्कर, कपिल देव सहित इन क्रिकेटरों ने दी यह समझाइस

आंदोलित पहलवानों के समर्थन में आई 1983 विश्व कप विजेता टीम, गावस्कर, कपिल देव सहित इन क्रिकेटरों ने दी यह समझाइस

प्रेषित समय :17:16:44 PM / Fri, Jun 2nd, 2023

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार विश्व कप जिताने वाली टीम ने पहलवानों का समर्थन दिया है. 1983 में दुनिया में भारत का मान ऊंचा करने वाली टीम ने पहलवानों का हौसला अफजलाई की है. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को पूर्व क्रिकेटरों ने समझाइस दी है.

1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के पहलवानों के पक्ष में बयान जारी किया है. टीम ने कहा कि हम अपने चैंपियन पहलवानों के साथ मारपीट के अशोभनीय दृश्यों से परेशान हैं. हमें चिंता इस बात की है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं.

जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें

पहलवानों के समर्थन में वेंगसरेकर, मदन लाल, कपिल देव और सुनिल गावस्कर ने संयुक्त रूप से बयान जारी किया है. उन्होंने संयुक्त बयान में कहा कि उन पदकों को सालों का प्रयास, बलिदान, संकल्प और धैर्य शामिल है. हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. यह आशा करते हैं कि उनके शिकायतों को जल्दी से हल किया जाएगा.

पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने कहा

1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदनलाल ने कहा कि हम पहलवानों के पदक फेंकने के पक्ष में नहीं हैं. पदक अर्जित करना आसान नहीं है. हम सरकार से जल्द इस मुद्दे को सुलझाने का आग्रह करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आंदोलित पहलवानों को अपना मेडल गंगा में विसर्जित करने से नरेश टिकैत ने रोका, मांगा 5 दिन का वक्त

Delhi : नई संसद की ओर बढ़ रहे पहलवानों को पुलिस ने रोका, हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी

बाबा रामदेव, पहलवानों के समर्थन में उतरे, बोले- वो मुंह उठाकर बहन-बेटियों को लेकर बकवास करता है

पहलवानों का समर्थन करना पड़ा भारी, हरियाणा कुश्ती संघ से तीन सचिव निलंबित

पहलवानों का प्रोटेस्ट : जंतर-मंतर पर किसानों की भारी भीड़, पुलिस बैरिकेड्स तोड़ा, तनाव

खाप पंचायतें पहलवानों के समर्थन में उतरीं, जंतर-मंतर पहुंचे टिकैत, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Leave a Reply