नई दिल्ली. दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने रविवार को नई संसद की ओर मार्च करने की कोशिश की. पहलवानों ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी. इसके चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पहलवानों ने जैसे ही मार्च निकालने की कोशिश की मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान काफी देर तक पहलवानों और पुलिस के जवानों के बीच धक्का मुक्की हुई. इस दौरान पुलिस ने साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया.
महिला महापंचायत करना चाहते थे पहलवान
पहलवानों ने पहले ही घोषणा की थी कि वे नई संसद के सामने महिला महापंचायत करना चाहते हैं. इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर रोके जाने से पहलवान नाराज दिखे.
बृजभूषण सिंह पर पहलवानों ने लगाए हैं यौन उत्पीडऩ के आरोप
बता दें कि जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर नाबालिग लड़की समेत महिला पहलवानों का यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो केस दर्ज किया है. एक केस नाबालिग लड़की का यौन शोषण और दूसरा केस महिला पहलवानों का यौन उत्पीडऩ से जुड़ा है. पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WFI की अयोध्या में होने वाली सालाना आम सभा रद्द, बृजभूषण शरण सिंह भी लेने वाले थे हिस्सा
WFI के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद पर यौन शोषण का आरोप, देश के दिग्गज पहलवान धरने पर बैठे
महिला पहलवानों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, WFI के चुनाव पर लगी रोक
Leave a Reply