सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना 59,813 रुपये प्रति 10 ग्राम

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना 59,813 रुपये प्रति 10 ग्राम

प्रेषित समय :17:35:20 PM / Tue, Jun 6th, 2023

नई दिल्ली.सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली है. एमसीएक्स पर 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाला सोना मंगलवार दोपहर गिरावट के साथ 59,813 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा. इस सोने का लाइफ टाइम हाई लेवल 62,397 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली हैं. वैश्विक स्तर पर भी मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार दोपहर 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव 0.22 फीसदी या 156 रुपये की गिरावट के साथ 71,716 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा.

सोने की वैश्विक कीमतों में मंगलवार दोपहर गिरावट देखने को मिली है. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.02 फीसदी या 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1974 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.16 फीसदी या 3.05 डॉलर की गिरावट के साथ 1958.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा.

कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.36 फीसदी या 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 23.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.28 फीसदी या 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 23.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव में गिरावट, देखे क्या है नया रेट

जबलपुर में साथी व्यापारी ने ही करवाई थी लूट, चार आरोपियों से 30 लाख के सोने-चांदी के जेवर जब्त

सोने-चांदी की कीमतें छू रही आसमान, लगातार तीसरे दिन बनाया महंगाई का रिकॉर्ड

जबलपुर में 1.25 करोड़ रुपए के सोने के जेवर लेकर आए दो युवकों को आरपीएफ ने पकड़ा

सोने के भाव में तेजी, आज फिर महंगा हुआ गोल्ड, चांदी भी उछली

Leave a Reply