मुंबई. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, बीते दिनों एक युवकों ने जुलूस में औरंगजेब की फोटो लहराई थी. वहीं सोशल मीडिया पर भी औरंगजेब का गुणगान किया था. जवाब में बुधवार को हिंदू संगठनों ने बंद बुलाया. इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प गई है.
कोल्हापुर एसपी के मुताबिक, औरंगजेब का स्टेटस लगाने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कोल्हापुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. शहर के कुछ थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर तैनात हैं और हालात काबू में बताए जा रहे हैं.
यह है नेताओं की बयानबाजी
एकनाथ शिंदे- हालात काबू में है. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है. कानून अपना काम करेगा.
देवेंद्र फडणवीस- औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस अपना काम कर रही है. लोग शांति बनाए रखें.
शरद पवार- औरंगजेब कोई मुद्दा नहीं है. औरंगजेब की फोटो का विरोध नहीं किया जाना चाहिए.
सुप्रिया सुले- औरंगजेब विवाद महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार की नाकामी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र : पुणे लोकसभा सीट पर एमवीए में फंसा पेंच, कांग्रेस ने जताई दावेदारी, अजीत पवार ने यह कहा
महाराष्ट्र के पालघर में दो बार कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही भूकंप की तीव्रता, मचा हड़कम्प
महाराष्ट्र के हिंगोली में सड़क दुर्घटना, 4 लोगों सहित 150 भेड़ों की मौत
महाराष्ट्र : मुंबई में उद्धव ठाकरे से मिले अरविद केजरीवाल, दोनों के बीच हुई यह चर्चा
महाराष्ट्र- अकोला में 2 गुटों में हिंसक झड़प, तनाव, कई गाडिय़ों को फूंका, धारा 144 लागू
Leave a Reply