जबलपुर. उड़ीसा के बालासोर में पिछले दिनों हुए रेल हादसे में 275 से अधिक मृत रेल कर्मचारी व इस हादसे में शहीद हुए रेल कर्मचारियों को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) जबलपुर मंडल द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जबलपुर डीआरएम ऑफिस कार्यालय में किया गया.
इस श्रद्धांजलि सभा मेंं डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव कॉम रोमेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष कॉम बीएन शुक्ला, ए कृष्णा राव, प्रह्लाद सिंह, राकेश पांडेय, निरंजन, अविनाश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा एवं ईश्वर से प्रार्थना की भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो.
रेल कर्मचारियों को तनावमुक्त रखें, रिक्त पदों को तत्काल भरें
इस मौके पर यूनियन के मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने रेल प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, इसके लिए ढाई लाख से अधिक रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए, साथ ही स्टाफ तनाव मुक्त होकर निश्चिंतता से काम कर सके, इसके लिए भी अधिकारियों को अपने रवैये में सुधार करना होगा, छोटी-छोटी गलती पर कड़ा दंड देकर मानसिक तनाव देना बंद करना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंटरनेशनल वुमेन्स डे के उपलक्ष में डबलूसीआरईयू का महिला सम्मेलन सम्पन्न, सांस्कृतिक आयोजन भी हुए
Kota Rail News: डबलूसीआरईयू की PNM बैठक में रेल कर्मचारियों, परिजनों के हित में कई निर्णय हुए पारित
Leave a Reply