खाकी वर्दी का रौब झाड़कर ट्रेन में मुफ्त की यात्रा करने वालों की खैर नहीं, रेलवे ने जारी किया आदेश, होगा जुर्माना

खाकी वर्दी का रौब झाड़कर ट्रेन में मुफ्त की यात्रा करने वालों की खैर नहीं, रेलवे ने जारी किया आदेश, होगा जुर्माना

प्रेषित समय :16:52:51 PM / Wed, Jun 7th, 2023

जबलपुर. खाकी वर्दी का रौब झाड़कर ट्रेनों में मुफ्त की यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों की रौब के आगे अब पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ नहीं आयेंगे, यह इसलिए  क्योंकि मंडल रेल प्रशासन ने एक आदेश रेल मंडल के सभी टिकट चैकिंग स्टाफ के लिए जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी यदि बिना टिकट के यात्रा करते मिलता है, तो उसका तत्काल जुर्माना बनाया जाए और इसकी सूचना रेलवे के नियंत्रक कक्ष को भी दें.

उल्लेखनीय है कि लगातार यह बात रेल प्रशासन के संज्ञान में आती रही है कि काफी पुलिसवाले जो वर्दी में होते हैं तो ट्रेन में सवार हो जाते हैं, जांच के दौरान उनके पास यात्रा का टिकट भी नहीं होता है, उनसे टिकट पूछने पर वे अपनी वर्दी का रौब गांठते हुए टिकट चैकिंग स्टाफ को हड़काते हैं और देख लेने की धमकी भी देते हैं. खास बात यह है कि कई पुलिस वालों ने एसी कोच में सवार होकर अप-डाउन करने को अपनी आदत में डाल लिया है. इस मामले को रेल प्रशासन ने गंभीरता  से लेते हुए पिछले दिनों एक आदेश जारी किया है. जबलपुर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार दुबे के हस्ताक्षर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी टिकट चैकिंग स्टाफ ड्यूटी के दौरान वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य कोचों में भी यदि कोई पुलिसकर्मी बिना वैध टिकट के यात्रा करते पाया जाता है तो उसका रेल नियमों के मुताबिक जुर्माना बनाया जाए और इसकी सूचना रेलवे के नियंत्रक को भी दें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: कटनी से कार में लाई गई शराब घमापुर में पकड़ी गई, पुलिस को देखते ही भागे दो आरोपी

जबलपुर में 12 जून को जनसभा को संबोधित करेगी प्रियंका गांधी, महाकौशल से विधानसभा चुनाव का होगा शंखनाद

जबलपुर से गिरफ्तार संदिग्धों की 10 जून तक रिमांड बढ़ी, एनआइए ने आंतकी साजिश के आरोप में पकड़ा है

21 जून योग दिवस पर जबलपुर आ सकते है पीएम नरेन्द्र मोदी, प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

राजस्थान-तेलंगाना से वाहन खरीदकर फर्जी तरीके से जबलपुर में बेचने वाले तीन युवक गिरफ्तार, दो कार, एक दो पहिया बरामद

जबलपुर शक्ति टास्क फोर्स की कार्रवाई: मंदिर परिसर में नशा करने मना करने पर महिलाओं से भिड़े युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर में ISIS के बड़े नेटवर्क का खुलासा, गिरफ्तार तीन आरोपियों को भोपाल की NIA कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया

Leave a Reply