नई दिल्ली. पूर्वी मध्य अरब सागर से उठा ताकतवर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 36 घंटों तक और शक्तिशाली हो जाएगा. यह उत्तर और उत्तर-पूर्व की तरफ आगे बढ़ेगा. बिपरजॉय तूफान को देखते हुए रेलवे ने कदम उठाया है. इस दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों को अस्थाई तौर पर आंशिक रूप से कैंसिल किया है. अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने वाले हैं या सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार यह लिस्ट जरूर देख लें. ऐसा नहीं करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं रेलवे ने कौन-कौन सी ट्रेनों को कैंसिल किया है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, जिन ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है उसमें 12.06.2023, 14.06.2023 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन पर खत्म करेगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 13.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14311 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन पर समाप्त करगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 12.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट पर समाप्त करगी. यह ट्रेन राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें भी आंशिक रूप से रद्द
13.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 14312 भुज- बरेली आला हजरत एक्सप्रेस अपनी यात्रा चांदलोडिया स्टेशन से प्रारम्भ करगी. यह रेलगाड़ी चांदलोडिया –भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 15.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14312 भुज- बरेली आला हजरत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन से प्रारम्भ करगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 14.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14322 भुज- बरेली आला हजरत एक्सप्रेस अपनी यात्रा पालनपुर स्टेशन से प्रारम्भ करगी. यह ट्रेन पालनपुर-भुज के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 14.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12477 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट स्टेशन से प्रारम्भ करगी. यह ट्रेन राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. 13.06.2023 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या 12475 हापा- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा राजकोट स्टेशन से प्रारम्भ करगी. यह ट्रेन राजकोट-हापा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक हुआ, चार राज्यों में बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने दी यह चेतावनी
Gujarat: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का बढा खतरा, सभी बंदरगाहों के लिए अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में सुबह तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित