Rail News : भीषण गर्मी में फैलकर टेढ़ी हुई रेल पटरी, रेल यातायात बाधित,कई ट्रेनों को पिपरिया, सोहागपुर में रोका गया

Rail News : भीषण गर्मी में फैलकर टेढ़ी हुई रेल पटरी, रेल यातायात बाधित,कई ट्रेनों को पिपरिया, सोहागपुर में रोका गया

प्रेषित समय :14:38:20 PM / Wed, Jun 14th, 2023

जबलपुर, इटारसी. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत जबलपुर-इटारसी रेलखंड के अप ट्रैक पर बुधवार 14 जून की सुबह बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां गुर्रा-इटारसी के बीच गर्मी की वजह से पटरियां फैलकर (बकलिंग) तिरछी हो गईं. पेट्रोलिंग स्टाफ ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल खतरे का बोर्ड लगाकर इस दिशा में आ रही गाडिय़ों को रुकवा दिया. इंजीनियरिंग विभाग पटरियों को ठीक कराने में जुट गया है. जानकारी के अनुसार सुबह 10.10 मिनट पर भुसावल एनएमजी इटारसी की तरफ आ रही थी, रास्ते में रेल पथ खराब होने के कारण गाड़ी को रोकना पड़ा.

अधिकारियों के अनुसार संभवत: अत्यधिक तापमान के कारण पटरियां फैल गईं हैं, इस वजह से इस रूट का यातायात प्रभावित हुआ है. हादसे के कारण कई ट्रेनों को गुर्रा के पहले खड़ा किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि समय रहते पटरियों को देख लिया गया, जिससे किसी भी तरह का हादसा होने से टल गया. पीछे आने वाली सभी ट्रेनों को स्टेशनों पर रोका है. जबलपुर मंडल की टीम ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटी रही. कई ट्रेनों को पिपरिया, सोहागपुर एवं अन्य स्टेशनों पर खड़ा किया गया है. हादसे के कारण 2235 भागलपुर एक्सप्रेस को गुर्रा, 01118 स्पेशल ट्रेन को सोनतलाई, 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस को बागरातवा, 12166 रत्नागिरि एक्सप्रेस को बनखेड़ी स्टेशन पर इसके बाद पीछे अन्य ट्रेनों को खड़ा करना पड़ा है. पटरी का क्षतिग्रस्त हिस्सा हटाकर नया पथ जोडऩे के बाद यातायात सामान्य किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी 2 कोच में बैग काटकर सोने का हार व कंगन चोरी

Rail News: WCR की 10 जोड़ी ट्रेनों में इकोनॉमी थर्ड एसी का स्थाई कोच बढ़ाया, इन गाडिय़ों में 800 सीटें बढ़ी

Rail News : नरसिंहपुर में रेल लाइन पार कर रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

WC Railway के 47 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बदलेगा स्वरूप, बनाया जाएगा आकर्षक

Railway का डॉक्टर 5 लाख रिश्वत लेता पकड़ाया, मरीज को रेफर करने के नाम पर मांगे थे 15 लाख

Railway का निर्णय: बचे हुए प्रिंटिंग प्रेस भी करेगा बंद, थर्ड पार्टी को देगा काम का ठेका

Railway का बड़ा आदेश: लोको पायलट अब 9 घंटे से ज्यादा ट्रेन नहीं चलाएंगे, इसलिए लेना पड़ा निर्णय