MP: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, छिंदवाड़ा में खिला कमल

MP: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, छिंदवाड़ा में खिला कमल

प्रेषित समय :15:19:21 PM / Fri, Jun 16th, 2023

भोपाल. विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस को नगरीय निकायों के उपचुनाव में झटका लगा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में ही पार्टी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. नगर निगम छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक 42 से भाजपा के संदीप सिंह चौहान ने कांग्रेस के राजेन्द्र स्वामी को पराजित किया है. इसी तरह सागर के दो और मुरैना, सागर, शहडोल और नीमच के एक-एक वार्ड में भाजपा प्रत्याशी जीते हैं. कांग्रेस को छह स्थानों पर जीत मिली है.

शुक्रवार को सुबह आठ बजे से नगरीय निकायों के उपचुनाव की मतगणना प्रारंभ हुई. छिंदवाडा़ जिले में सभी विधायक कांग्रेस के हैं. सांसद, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष भी कांग्रेस से ही हैं. इसके बाद भी नगर निगम के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, संतोष की बात यह रही कि जिले की परासिया नगर पालिका के वार्ड छह से पार्टी प्रत्याशी पूजा मरकाम ने भाजपा की आशा करपे को पराजित किया. वहीं, सागर जिले के बिलहरा और बांदरी, मुरैना, शहडोल और नीमच में भी पार्षद पद पर भाजपा प्रत्याशी जीते. कांग्रेस के प्रत्याशी सतना, धार, मंदसौर, देवास और बुरहानपुर में विजयी रहे हैं.

छिंदवाड़ा गरीब कल्याण योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ - वीडी शर्मा

छिंदवाड़ा नगर निगम में पार्षद पद पर भाजपा प्रत्याशी को मिली जीत पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गरीब कल्याण की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है. पार्षद उपचुनाव में कमल नाथ की अपील और सांसद नकुल नाथ सक्रियता के बाद भी सभी बूथों पर 62 प्रतिशत मत प्राप्त कर इतिहास बनाया है. यह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की शुरुआत है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विजय का संकल्प दिलाया था. छिंदवाड़ा में यह पूरा हुआ है. वहीं, गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि परिणाम बता रहा है कि भाजपा की जीत की शुरुआत छिंदवाड़ा से हुई है. यह शुभ संकेत हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

PM Modi 27 जून को भोपाल आ रहे, देंगे कई बड़ी सौगात, प्रदेश की दूसरी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

Rail News: भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी 2 कोच में बैग काटकर सोने का हार व कंगन चोरी

गंगा-जमना स्कूल के संचालक इदरीश खान का भोपाल तक फैला कारोबार, श्रीराम हॉस्टल, कपड़ों का शोरुम मिला

जबलपुर में ISIS के बड़े नेटवर्क का खुलासा, गिरफ्तार तीन आरोपियों को भोपाल की NIA कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड लिया

जबलपुर में मयंक वेयर हाउस को किया ब्लैक लिस्टेड, लाइसेंस निरस्त करने भोपाल भेजा गया पत्र..!