CG : भूपेश बघेल ने बस्तर के आदिवासियों को CM हाउस में कराया भोजन, कढ़ी के साथ लौकी की खीर का लिया स्वाद

CG : भूपेश बघेल ने बस्तर के आदिवासियों को CM हाउस में कराया भोजन, कढ़ी के साथ लौकी की खीर का लिया स्वाद

प्रेषित समय :14:31:15 PM / Sun, Jun 18th, 2023

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं में पहुंचकर वहां लोगों से प्रत्यक्ष मुलाकात की थी और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति जानी थी. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ही ग्रामीण परिवारों के साथ उनका पारंपरिक भोजन किया था. ग्रामीण परिवारों ने भी अपने घर में मुख्यमंत्री का पारंपारिक तरीके से स्वागत किया और भोजन के दौरान मुख्यमंत्री से घर परिवार की बात की थी. मुख्यमंत्री ने मेजबान बनके बस्तर संभाग के इन्ही ग्रामीण परिवारों को अपने घर भोज पर आमंत्रित किया और शानदार मेहमान नवाजी की.

मुख्यमंत्री ने अपने निवास में बस्तर से आये मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जब हम लोग बस्तर गए थे, तब बहुत से साथियों के घर मैने भोजन किया था. आप लोगों ने बड़े अपनत्व और स्नेह के साथ स्वादिष्ट भोजन कराया था. आप लोग मुख्यमंत्री निवास में आये हैं, आप सभी का अभिनंदन है. मुझे भी आप लोगों को अपने निवास पर आमंत्रित कर स्वागत का अवसर मिला. आपके साथ परिवार के लोग और बच्चे भी आए है, आप सभी का स्वागत है.

मुख्यमंत्री ने स्वयं भोजन की टेबल पर जाकर ग्रामीणों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम पूछा, घर परिवार की बात की. मुख्यमंत्री निवास में मेहमानों को अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ लाई बड़ी, रमकेलिया कढ़ी, लौकी की खीर, मावा बाटी भी परोसी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों ने भेंट-मुलाकात के दौरान नई-नई सब्जी-भाजी बनाया और बहुत प्यार से आपने मुझे खिलाया. पखांजूर में आश्रम में ही भोजन की व्यवस्था थी. आज यहां भानूप्रतापपुर, सुकमा, कोंडागांव सहित बस्तर संभाग की सभी विधान सभा के हमारे साथी यहां आए हैं सबका स्वागत है.

सबके घर में मैंने नमक खाया है तो मैंने सोचा कि मुख्यमंत्री निवास में सभी लोगों को बुलाकर भोजन कराऊं. सरगुजा और रायपुर संभाग के लोगों को भी मैंने बुलाया था हर संभाग के लोगों को बुलाकर विधायक, जनप्रतिनिधियों, सरपंच और जिनके परिवार में मैंने भोजन किया है उन सभी को यहां आमंत्रित किया है.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भेंट मुलाकात का कार्यक्रम हमने पिछले वर्ष 4 मई से शुरू किया था इसे 1 वर्ष हो गया और आज 17 जून है. बहुत बढिय़ा भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ और बहुत सारे लोग लोगों से बात भी हुई. योजनाओं की मैदानी स्थिति के बारे में भी जानकारी हुई, विकास कार्यों की मांग भी हुई, उनकी भी मैंने घोषणा की और उसके बाद फिर समाज के लोगों से मुलाकात हुई. आज मुख्यमंत्री निवास में सभी पूरे परिवार के साथ, अपने माता-पिता और बच्चों के साथ आए हुए हैं. उन्होंने आतिथ्य स्वीकार करने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक मोहन मरकाम, विधायक चंदन कश्यप, विधायक राजमन बेंजाम, विधायक विक्रम मंडावी, विधायक अनूप नाग सहित बस्तर संभाग के अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंचगण उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CG में आदिपुरुष बैन हो सकती है, CM भूपेश बघेल ने कहा- हनुमान जी से बजरंग दल जैसे डायलॉग बुलवाए गए

CG News: पटवारियों की हड़ताल खत्म, सीएम बघेल का निर्देश, छात्रों के अटके कार्यों को जल्द निपटाएं

CG : बीजेपी की टिफिन राजनीति, रमन लाए आम पना, ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं की टिफिन से खाई रोटी

CG News : सीएम भूपेश बोले-बजरंगबली हमारे साथ, भाजपा के साथ बजरंग दल, धान के मसले पर केंद्र पर बरसे

CG News : ब्लू वाटर खदान में नहाने उतरे चार युवकों में तीन की डूबकर मौत, चौथे को बचाया गया

CG News: बेटियों को पढ़ाने के लिए अब नहीं बेचनी पड़ेगी जमीन, सीएम बघेल की इस योजना से सक्षम बन रही लड़कियां

CG News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने खाई चींटियों की चटनी, परोसी गई बस्तरिया डिश, बोले- बहुत लजीज