कोटा. जेनेवा-स्विटर्जरलैंड में 05 से 16 जून 2023 तक आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की अन्तर्राष्ट्रीय लेबर कांफ्रेंस के 111वें सत्र से सफलतापूर्वक भाग लेकर लौटे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा के रेलकर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया.
यूनियन के सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि यूनियन की कोटा प्रॉपर की शाखाओं द्वारा उमरावमल पुरोहित सभागार में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मंडल पदाधिकारियों एवं सभी कोटा प्रॉपर की शाखाओं द्वारा महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
187 देशों के प्रतिनिधि मंडल हुए शामिल, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कॉमरेड मुकेश गालव ने कॉंफ्रेंस में हुई महत्वपूर्ण चर्चाओं से अवगत कराया तथा बताया कि इसमें त्रिपक्षीय स्तर पर श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चायें हुई जिसमें 187 देशों के सरकारों, उद्योग मालिकों एवं श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया इसमें भारत से श्रममंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) का प्रतिनिधित्व कॉमरेड मुकेश गालव ने किया. कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से लेबर प्रोटेक्शन, अप्रेंटिसशिप एवं जस्ट ट्रांजेक्शन विषय पर त्रिपक्षीय स्तर पर व्यापक चर्चा हुई जिसके पश्चात इसके सारांश पर वैश्विक स्तर पर सिफारिशें एवं कन्वेंशन बनाकर लागू करवाने के प्रयास किये जायेंगे.
अभिनन्दन समारोह में मुख्य रूप से जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, अजय शर्मा, बी.एन.शर्मा, नरेश मालव, ज्ञान दीक्षित, अल्पना शुक्ला, दानिश खान, दीपक राठौर, सुनील झा, आई.डी.दुबे, संजय चौहान, गौरव, मनोज, सुधीर, प्रशांत, ओमप्रकाश, उमर, जसप्रीत ठकराल एवं चरणजीत सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित रहें.
राजस्थान के कोटा में सीवरेज टैंक में उतरे एमपी के झाबुआ के तीन मजदूरों की मौत
Rajasthan: कोटा में 16 साल की कोचिंग छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, मेडिकल की तैयारी कर रही थी