महाराष्ट्र में इन दिनों चल रही तानाशाही, भ्रष्टाचार-आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र में इन दिनों चल रही तानाशाही, भ्रष्टाचार-आदित्य ठाकरे

प्रेषित समय :19:01:45 PM / Mon, Jun 26th, 2023

मुम्बई. महाराष्ट्र में इन दिनों तानाशाही व हर तरफ भ्रष्टाचार हो रहा है, यह कई घोटाले हो रहे है. बीएमसी, थाने, महानगर पालिका, पुणे महानगर पालिका, नागपुर, कोलापुर, सोलापुर हर जगह जहां जहां कोई भी जन प्रतिनिधि नहीं है. वहां बड़े पैमाने में घोटाले किए जा रहे है. उक्ताशय के आरोप उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने लगाए है.

आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि अगर इस बात को लेकर हम जनता के सामने आ रहे हैं तो हमारे लोगों पर प्रकरण दर्ज किए जा रहे है.  कुल मिलाकर सरकार की जो भी प्रशंसा करे वो अच्छा है. जो भी सत्य के बारे में बात करे वो देश विरोधी ठहराए जाते हैं. आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब हम सरकार में थे तो राज्य की जनता के लिए काम किया गया था. अब नगर आयुक्त 2 दिन से शहर में नहीं हैं. मानसून में उद्धव ठाकरे मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करते थे लेकिन ये सीएम ऐसा नहीं कर रहे हैं. बीएमसी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रही है. आदित्य ठाकरे ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 20 साल जब वो हमारी पार्टी में थे तो हमारे कंट्रोल में थे. जब छूट गए हैं तो पैसे कमाने में लग गए हैं.  महाविकास अघाड़ी या पहले की सरकारों में जनता के काम होते थे. जनता की आवाज सुनी जाती थी. हमारे वक्त में म्युनिसिपल कमिश्नर बरसात के वक्त रास्तों पर घूमते दिखाई देते थे, लोगों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को हल कराते थे. आज हालात बदल चुके है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र : महिला एमएलए ने इंजीनियर को बताया नालायक, कैमरे के सामने जड़ा थप्पड़, मचा बवाल

#महाराष्ट्र कमाल का बयान है.... मेंढक कितना भी बड़ा हो, हाथी नहीं बन सकता?

महाराष्ट्र : नितिन गडकरी ने कहा- कांग्रेस में शामिल होने से अच्छा तो कुंआ में कूदकर मर जाऊं, पीएम मोदी की तारीफ

महाराष्ट्र : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर केमिकल टैंकर में आग, 4 की मौत, चपेट में आए 3 घायल

#महाराष्ट्र कमाल का बयान है... मेंढक कितना भी बड़ा हो, हाथी नहीं बन सकता?